पटना में SBI बैंक में ठगी की कोशिश करते 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार,मैनेजर ने गेट बंद कराया; लूट की कई घटना कर चुके
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्रू स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में शुक्रवार को एक ठगी की कोशिश नाकाम हो गई। बैंक में पहले से मौजूद तीन शातिर लुटेरे एक कस्टमर को ठगने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बैंक मैनेजर की सतर्कता से सभी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।घटना उस समय हुई जब एक ग्राहक रविंद्र कुमार बैंक से 10,000 रुपये निकाल कर बाहर निकलने वाले थे। तभी तीन अपराधियों ने उन्हें 500 के नोट देकर 100-100 के नोट में खुदरा कराने के बहाने रोक लिया। इसी ...

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्रू स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में शुक्रवार को एक ठगी की कोशिश नाकाम हो गई। बैंक में पहले से मौजूद तीन शातिर लुटेरे एक कस्टमर को ठगने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बैंक मैनेजर की सतर्कता से सभी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।घटना उस समय हुई जब एक ग्राहक रविंद्र कुमार बैंक से 10,000 रुपये निकाल कर बाहर निकलने वाले थे। तभी तीन अपराधियों ने उन्हें 500 के नोट देकर 100-100 के नोट में खुदरा कराने के बहाने रोक लिया। इसी दौरान बातों में उलझाकर ठगी की कोशिश की जाने लगी।
मैनेजर की सूझबूझ से फंसे लुटेरे
बैंक मैनेजर को अपराधियों की गतिविधियों पर शक हुआ, क्योंकि इसी तरह की एक घटना पहले भी हो चुकी थी। मैनेजर ने सुरक्षा गार्ड से बैंक का गेट बंद करवाया और तुरंत पीरबहोर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में ले लिया।पकड़े गए अपराधियों का नाम हरेंद्र तिवारी (55), जितेंद्र कुमार (36) और रंजन मिश्रा (50) है।
तीनों अपराधी घूमकर रेकी करते रहते थे
मिली जानकारी के मुताबिक बैंक के अंदर और आस पास ये तीनों अपराधी घूमकर रेकी करते रहते थे। जैसे कोई व्यक्ति बैंक से निकासी कर के निकलता था, उसे टारगेट करना शुरू कर देते थे। मौका मिलते उससे ठगी कर लेते थे, या उसके साथ छिनतई और लूट की घटना को अंजाम दे देते थे।पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी हैं। उनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता चला है।लूट, छिनतई, ठगी में उनकी संलिप्तता सामने आई है। पहले से उन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।