तेज प्रताप यादव बना सकते हैं नई पार्टी, अनुष्का भी कर सकती हैं राजनीति में एंट्री; RJD और परिवार से बेदखल होने के बाद बढ़ी हलचल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ आता दिख रहा है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जल्द ही नया राजनीतिक दल बनाने की तैयारी में हैं। सूत्रों की मानें तो वे आज या कल में नई पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि तेज प्रताप की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।तेज प्रताप यादव की नई पार्टी को लेकर एक और बड़ी चर्चा यह है कि अनुष्का यादव भी इस...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ आता दिख रहा है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जल्द ही नया राजनीतिक दल बनाने की तैयारी में हैं। सूत्रों की मानें तो वे आज या कल में नई पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि तेज प्रताप की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।तेज प्रताप यादव की नई पार्टी को लेकर एक और बड़ी चर्चा यह है कि अनुष्का यादव भी इस नई राजनीतिक दल के साथ सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर सकती हैं।
RJD और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया
बता दें कि तेज प्रताप और अनुष्का के रिश्ते को लेकर बीते कुछ समय से लगातार सियासी और पारिवारिक विवाद गहराते रहे हैं।अनुष्का के साथ रिश्ते की सार्वजनिक घोषणा के बाद ही लालू यादव ने तेज प्रताप को RJD और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया था।बता दें कि RJD से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव इन दिनों पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर डेरा जमाए हुए हैं। यहां वे लगातार अपने समर्थकों के साथ बैठकें कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं।10 जुलाई को वे वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरान तेज प्रताप ने अपनी गाड़ी से RJD का झंडा हटाकर एक नया झंडा लगाया, जिस पर न तो RJD का चिन्ह था और न ही लालू यादव की तस्वीर। यह कदम सियासी हलकों में तेज बहस का कारण बना।
महुआ से लड़ सकते हैं चुनाव
तेज प्रताप यादव वर्तमान में समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक हैं लेकिन उनकी नजर फिर से महुआ सीट पर है, जहां से वे 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं। वैशाली के इस इलाके में उनकी राजनीतिक पकड़ मानी जाती है और उनके लगातार दौरे इस ओर संकेत दे रहे हैं कि वे 2025 का चुनाव महुआ से लड़ सकते हैं। गौरतलब हो कि करीब दो महीने पहले तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा था कि वे 12 सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ विवाद
हालांकि, यह पोस्ट कुछ देर बाद डिलीट कर दी गई थी। इसके बाद तेज प्रताप और अनुष्का की कई अन्य तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसके तुरंत बाद RJD ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और लालू परिवार ने भी उनसे नाता तोड़ दिया।बता दें कि बिहार की राजनीति में तेज प्रताप यादव की नई पार्टी एंट्री और अनुष्का यादव की संभावित सक्रियता आगामी विधानसभा चुनावों से पहले नए समीकरण और राजनीतिक हलचल पैदा कर सकती है। अब सबकी नजर तेज प्रताप के अगले कदम और उनकी नई पार्टी की औपचारिक घोषणा पर टिकी हुई है।