बिहार चुनाव 2025: जन सुराज दल ने जारी की पहली लिस्ट, जातीय संतुलन पर दिया जोर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल तेज़ हो चुका है और इसी बीच जनसुराज दल ने बृहस्पतिवार को अपने पहले 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली पार्टी ने जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए यह लिस्ट तैयार की है।जनसुराज दल ने 7 अनुसूचित जाति, 17...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल तेज़ हो चुका है और इसी बीच जनसुराज दल ने बृहस्पतिवार को अपने पहले 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली पार्टी ने जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए यह लिस्ट तैयार की है।जनसुराज दल ने 7 अनुसूचित जाति, 17 अतिपिछड़ों, 11 पिछड़े, 8 अल्पसंख्यक और 8 सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को टिकट दिया है।
दो चरण में चुनाव
बता दें कि राज्य की 243 सीटों के लिए दो चरण में चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है और पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और इस दौर में 122 सीटों पर वोट पड़ेंगे।जानकारी के लिए बता दें कि जनसुराज नेता प्रशांत किशोर पिछले दो साल से राज्य में लगातार एक्टिव हैं।
इन कैंडिडेट को मिला है टिकट-
बाल्मीकि नगर- दृढ़ नारायण प्रसाद, लोरिया- सुनील कुमार ,सुरसंड - उषा किरण, ढाका- एलबी प्रसाद, बेनीपट्टी - मो परवेज आलम, निर्मली - राम प्रवेश यादव,
सिकटी - रागी बबलू , प्राणपुर - कुणाल निषाद , आलमनगर - सुबोध सुमन, सहरसा - किशोर कुमार मुन्ना , सिमरी बख्तियारपुर - सुरेन्द्र यादव, महिषी - शमीम अनवर , दरभंगा - आरके मिश्रा , केवटी - बिल्टू सहनी, मुजफ्फरपुर - एके दास, गोपालगंज - डॉ शशि शेखर सिन्हा , भोरे - प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर - राहुल कीर्ति सिंह, दारौंदा - सत्येंद्र यादव, मांझी - वाई बी गिरी, छपरा - जेपी सिंह, परसा - मुसाफिर महतो, सोनपुर - चन्दनलाल मेहता, कल्याणपुर - रामबालक पासवान, मोरवा - जागृति ठाकुर (कर्पूरी ठाकुर के परिवार से ), खगड़िया - जयंती पटेल, बेलदौर - गजेंद्र सहनी, परबत्ता - विनय वरुण, बेलहर - बृजकिशोर पंडित