PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू-तेजस्वी का तंज, कहा- जुमला सुनाने फिर आओगे मोदी जी!,ढाई मिनट का शेयर किया वीडियो

PM मोदी शुक्रवार  (18 जुलाई) को अपने एक दिवसीय बिहार के मोतिहारी आए थे। यहां से 7200 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की, साथ ही 4 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। चुनावी साल में PM मोदी का ये पांचवां बिहार दौरा था।वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  बिहार दौरे को लेकर  तंज कसा है। लालू यादव ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा है – “जुमला सुनाने....

PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू-तेजस्वी का तंज, कहा- जुमला सुनाने फिर आओगे मोदी जी!,ढाई मिनट का शेयर किया वीडियो

PM मोदी शुक्रवार  (18 जुलाई) को अपने एक दिवसीय बिहार के मोतिहारी आए थे। यहां से 7200 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की, साथ ही 4 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। चुनावी साल में PM मोदी का ये पांचवां बिहार दौरा था।वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  बिहार दौरे को लेकर  तंज कसा है। लालू यादव ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा है – “जुमला सुनाने… फिर कब आओगे?” इसके साथ ही लालू ने कैप्शन में लिखा –"जुमला सुनाने बिहार? क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी हेरा-फेरी होने नहीं देंगे।”

बता दें कि लालू का यह तंज आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और सरकारी वादों को लेकर प्रधानमंत्री पर सीधा हमला माना जा रहा है।वहीं  तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने लिखा –“मोदी जी ओ मोदी जी… आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है।”तेजस्वी के पोस्ट में एक करीब ढाई मिनट का वीडियो शामिल है, जिसमें एक महिला “मोदी जी.. ओ मोदी जी” गाना गा रही है। इस वीडियो के जरिए तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के कथित झूठे वादों और जुमलों पर निशाना साधा है।

गौरतलब हो कि एक दिवसीय बिहार दौरे पर मोतीहारी पहुंचे पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्वी भारत के विकास को लेकर कई बड़े ऐलान किए। अपने 33 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने "विकसित बिहार" का विजन प्रस्तुत किया और साथ ही कांग्रेस-RJD गठबंधन पर तीखा हमला भी बोला। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं वैसे ही अवसर गयाजी में भी बने। पुणे की तरह पटना भी औद्योगिक विकास हो। पूरब की तरह संथाल परगना का विकास हो।  पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। बता दें कि प्रधानमंत्री के बार-बार बिहार आने और विपक्ष के तीखे हमलों से साफ है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है।जहां एक तरफ भाजपा अपने विकास कार्यों को गिनाने में जुटी है, वहीं विपक्ष जुमलों और वादों की असलियत उजागर करने का दावा कर रहा है।