आरा रोड शो में महिला को बचाते हुए घायल हुए प्रशांत किशोर, मंच पर दर्द से कराहते नजर आए, पटना रेफर

प्रशांत किशोर की तबीयत शुक्रवार को आरा में जनसभा के दौरान अचानक बिगड़ गई। बदलाव यात्रा के तहत आरा पहुंचे प्रशांत किशोर को रोड शो के दौरान एक महिला को बचाते हुए सीने में चोट लग गई।घटना के बाद वे पटना लौट गए।प्रशांत किशोर करीब दो किलोमीटर लंबा रोड शो कर रमना मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान रोड शो में जब वे गाड़ी से बाहर झुककर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी एक महिला अचानक गाड़ी के गेट के सामने आ गई। जिसको बचाने के क्रम में अचानक से गेट को बंद.....

आरा रोड शो में महिला को बचाते हुए घायल हुए प्रशांत किशोर, मंच पर दर्द से कराहते नजर आए, पटना रेफर

प्रशांत किशोर की तबीयत शुक्रवार को आरा में जनसभा के दौरान अचानक बिगड़ गई। बदलाव यात्रा के तहत आरा पहुंचे प्रशांत किशोर को रोड शो के दौरान एक महिला को बचाते हुए सीने में चोट लग गई।घटना के बाद वे पटना लौट गए।प्रशांत किशोर करीब दो किलोमीटर लंबा रोड शो कर रमना मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान रोड शो में जब वे गाड़ी से बाहर झुककर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी एक महिला अचानक गाड़ी के गेट के सामने आ गई। जिसको बचाने के क्रम में अचानक से गेट को बंद करना पड़ा और प्रशांत गेट के बाहर निकले हुए थे तो गेट और गाड़ी के बीच में आने से उन्हें चोट लग गई।

दर्द में भी पहुंचे मंच पर
चोट के बावजूद प्रशांत किशोर मंच पर पहुंचे, लेकिन सीने में दर्द बढ़ने लगा। मंच पर जन सुराज के वरिष्ठ नेता उदय नारायण सिंह ने जानकारी दी कि प्रशांत किशोर चोटिल हो गए हैं और मंच पर केवल कुछ पल के लिए आ सकेंगे। इस दौरान मंच पर प्रशांत किशोर दर्द से कराहते नजर आए और ठंडे पानी की बोतल से चोट वाली जगह पर सेंक करते दिखे।तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सीटी स्कैन सहित प्राथमिक इलाज किया गया।
डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि "उन्हें सीने में हल्की चोट आई है, चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें एंटीबायोटिक और पेनकिलर दिया गया है। 24 से 48 घंटे में वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।

फिलहाल उनकी हालत स्थिर है 
बता दें कि प्रशांत किशोर बीते कई महीनों से बिहार की राजनीति में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा के माध्यम से सक्रिय हैं और अलग-अलग जिलों में पदयात्रा और सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में वह शुक्रवार को आरा  पहुंचे थे जहां उन्हें चोट लग गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वह जल्द ही अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकते हैं।