बिहार विधानसभा में वक़्फ संसोधन को लेकर जमकर हंगामा, विपक्ष ने उठाई कुर्सियां, सीएम ने इशारों में पूछा- स्पीकर कहां चले गए
बिहार विधानसभा में बुधवार को बजट सत्र के 17वें दिन वक़्फ संसोधन को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला। वक़्फ संशोधन बिल वापस लो का बैनर लेकर विपक्ष के विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कार्य स्थगन प्रस्ताव की मांग की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद और माले विधायक पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए

बिहार विधानसभा में बुधवार को बजट सत्र के 17वें दिन वक़्फ संसोधन को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला। वक़्फ संशोधन बिल वापस लो का बैनर लेकर विपक्ष के विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कार्य स्थगन प्रस्ताव की मांग की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद और माले विधायक पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए। इस दौरान कुछ विधायकों ने कुर्सी उठा ली। टेबल भी पलटने की कोशिश करने लगे लेकिन, मार्शल ने उनके हाथ से पोस्टर ले लिया। वहीं सदन में वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर हुए हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही नहीं हो सकी। वहीं विधानसभा सत्र के 16वें दिन भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन चर्चा में रहा था। राजद के विधायक हरे रंग के टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे थे, जिन पर सरकार विरोधी नारे लिखे थे।
विपक्ष ने वेल में पहुंचकर टेबल उलटने की कोशिश की
बता दें कि आज विधानसभा में हंगामे के दौरान विपक्ष ने वेल में पहुंचकर टेबल उलटने की कोशिश की जिससे विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव नाराज हुए और उन्होंने चेतावनी दी। अध्यक्ष ने शून्य काल में मामले को उठाने को कहा, लेकिन विपक्ष हंगामा करते रहे। हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष समझाने में जुट गए, पर विपक्ष शांत नहीं हुआ। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विधायकों से अपनी सीटों पर बैठने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब तक 18 दिन सदन ठीक से चला है और सिर्फ दो दिन का समय बचा है। इसलिए कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दी जाए। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव द्वारा किए गए अपील के बाद भी विपक्षी विधायक लगातार नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते रहे। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिखी, तो स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। वहीं सदन स्थगित होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सीट पर बैठे रहे। वहीं भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने उन्हें कार्यवाही स्थगित होने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने फिर इशारों में पूछा कि स्पीकर कहां चले गए।