राजधानी पटना में वक्फ बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन, बोले तेजस्वी-आप लोगों की लड़ाई में मजबूती से हम साथ हम खड़े हैं
बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में आज वक्फ संशोधन बिल के विरोध में कई मुस्लिम संगठनों ने धरना दिया है। धरनास्थल पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मुस्लिम संगठनों के समर्थन में खड़े दिखे। केंद्र सरकार के लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठन काफी आक्रोशित हैं। धरने में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) सहित आठ से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से मुस्लिम नेता भी पटना पहुंचे।

बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में आज वक्फ संशोधन बिल के विरोध में कई मुस्लिम संगठनों ने धरना दिया है। धरनास्थल पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मुस्लिम संगठनों के समर्थन में खड़े दिखे। केंद्र सरकार के लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठन काफी आक्रोशित हैं। धरने में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) सहित आठ से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से मुस्लिम नेता भी पटना पहुंचे। इस विरोध में बिहार के कई राजनीतिक दल भी साथ दे रहे हैं। वहीं आरजेडी इस बिल के विरोध में खुलकर सामने आ गई है। बिहार में वक्फ संशोधन बिलको लेकर सियासत गरमा गई है। राजद समेत सभी विपक्षी दल के नेता इसका विरोध कर रहे हैं।
नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे- तेजस्वी यादव
बता दें कि धरनास्थल पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे और मुस्लिम संगठनों के साथ खड़े होने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे। आप लोगों की लड़ाई में मजबूती से हम साथ हम खड़े हैं। आप लोग एक कदम चलिएगा तो हम चार कदम चलेंगे। इस कानून को रोकने का काम करेंगे। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव आप लोगों का साथ देने के लिए यहां आए हैं। चाहे सत्ता रहे या न रहे, हम लोग इस बिल के विरोध में रहेंगे। हमने विधानसभा और विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया। तेजस्वी ने इस बिल को देश को तोड़ने की साजिश बताया।उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र और भाईचारे को खत्म करने की कोशिश है।
सम्प्रदायिक शक्तियों के सामने नहीं झुकेंगे- लालू यादव
वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी कहा कि सम्प्रदायिक शक्तियों के सामने नहीं झुकेंगे। एकता में ही शक्ति है और हमलोग आपके साथ हैं। मजबूती के साथ हम आपके साथ खड़े हैं। सरकार तानाशाही कर रही है और संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि खराब सेहत और बढ़ती उम्र की वजह से लालू प्रसाद यादव बेहद कमजोर दिखे। प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने में भी लालू यादव को बेहद परेशानी होती दिखी। वहीं लालू यादव जब भाषण देने की कोशिश कर रहे थे तब भी शोर शराबे की वजह से परेशान दिखे, जिसके चलते तेजस्वी यादव ने महज 10 सेकेंड बाद ही उनसे माइक लेकर खुद बोलने लगे।