नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अचानक पहुंचे पार्टी कार्यालय, चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक,कहा- जदयू अब बीजेपी हो चुकी है

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया। राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा चल रही है। वहीं लोकसभा में बुधवार देर रात करीब एक बजे वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पारित हो गया। एक तरफ जहां बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासी पारा हाई है। वहीं दुसरी तरफ राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार की दोपहर अचानक पार्टी ..

नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अचानक पहुंचे पार्टी कार्यालय, चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक,कहा- जदयू अब बीजेपी हो चुकी है
TEJSHWI YADAV

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया। राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा चल रही है। वहीं लोकसभा में बुधवार देर रात करीब एक बजे वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पारित हो गया। एक तरफ जहां बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासी पारा हाई है। वहीं दुसरी तरफ राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार की दोपहर अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे। 

चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक

दरअसल पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संगठन चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक संगठन चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई है। पार्टी संगठन को मजबूत करने और विस्तार देने के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ है। बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा की गई और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई है।इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, रामचंद्र पूर्वे, रणविजय साहू सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

दोनों सदनों में कड़ा विरोध किया -तेजस्वी

वहीं, बैठक के बाद नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने वक्फ बिल को लेकर दोनों सदनों में कड़ा विरोध किया है लेकिन कुछ जो सेकुलर पार्टियां हैं, जो खुद को सेक्युलर कहती हैं। उनका कहीं न कहीं पर्दाफाश हुआ है। हम लोग हमेशा से अपने विचारधारा की लड़ाई लड़ते रहे हैं। इस बार जितने लोगों ने इस बिल का समर्थन किया है, उसको बिहार की जनता जवाब देगी। 

जदयू अब जदयू नहीं रही -तेजस्वी

वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश जी एनडीए और डबल इंजन की सरकार 20 साल तक अपराधी को जेल से निकालती रही है। भ्रष्टाचार्यों को मलाईदार पोस्टिंग दि जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जदयू अब जदयू नहीं रही है। वह बीजेपी हो चुकी है। जो लोग जेडीयू को चला रहे हैं, वह भाजपा से हाथ मिला चुके हैं। जो समाजवादी लोग बचे हैं। हम उनसे कहेंगे कि वह इस पर कड़ा स्टैंड लें।

देर रात दिल्ली एम्स में भर्ती

गौरतलब हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को बुधवार को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। लालू प्रसाद यादव के हाथ और कंधे पर घाव होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बुधवार को देर रात उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। लालू को क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया है। दिल्ली एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर राकेश यादव ने यह जानकारी दी है।  उन्होंने बताया कि 76 वर्षीय नेता को एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व वाले कार्डियो-न्यूरो सेंटर की कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है।