CM नितीश कुमार I.N.D.I.A के संयोजक के सवाल पर कहा, ‘नहीं नहीं हमको कुछ नहीं बनना है.. हम सबको एकजुट करना चाहते हैं

CM नितीश कुमार I.N.D.I.A के संयोजक के सवाल पर कहा, ‘नहीं नहीं हमको कुछ नहीं बनना है.. हम सबको एकजुट करना चाहते हैं

DESK : बीजेपी को केंद्र के सरकार से हटाने के लिए विपक्षी दलों ने एक पार्टी बनाई है. जिसका नाम I.N.D.I.A रखा गया है. इस पार्टी में गैर भाजपा के लोग जुड़े हैं. इसकी पहली बैठक पटना में की गई थी. दूसरी बैठक बेंगलुरु में की गई थी और अब इसकी तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. जो 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होगी. इस बैठक में संयोजक कौन बनेगा इसकी घोषणा होने वाली है. संयोजक को लेकर नीतीश कुमार का नाम बार-बार सामने आ रहा है और इसको लेकर खूब सियासत भी हो रही है. लेकिन नीतीश कुमार कन्वेनर के सवाल पर बस यही बोलते हैं कि, मुझे कुछ नहीं चाहिए हम सबको एकजुट करना चाहते हैं.

दरअसल, आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक साथ श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे थे. वहां मीडियाकर्मियों ने उनसे जब I.N.D.I.A  के कन्वेनर के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने सीधा कहा कि, मुझे कोई भी लालच नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा ‘नहीं नहीं हमको कुछ नहीं बनना है.. हम तो आपको बराबर कह रहे हैं.. दूसरे लोगों को बनाया जाएगा.. हमारी कोई इच्छा नहीं है। सबको एकजुट करना चाहते हैं और सबलोग मिलकर करें.. हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए.. हम तो सबके हित में चाहते हैं.. हमलोग तो सबको एकजुट कर रहे हैं’

आपको बता दे कि, अभी हाल में ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गोपालगंज में कन्वेनर होने पर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि और कोई और भी हो सकता है I.N.D.I.A का कन्वेनर. लालू प्रसाद ने कहा था कि I.N.D.I.A गठबंधन में संयोजक को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है और अगली बैठक में तय कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि, तीन चार राज्यों का एक कन्वेनर बनाया जाएगा.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU