सम्राट चौधरी ने अररिया में दिया विवादित बयान ,कह दिया राहुल गाँधी को ओसामा बिन लादेन |

सम्राट चौधरी ने अररिया में दिया विवादित बयान ,कह दिया राहुल गाँधी को ओसामा बिन लादेन |

 बीते दिन अररिया में बिहार के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर दी. सम्राट चौधरी कहते है की राहुल ने लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ा रखी है और सपने पीएम बनने के देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जम कर तंज कसा, कहा कि उनकी हालत गजनी फिल्म के आमिर खान के किरदार जैसे,उनको भी भूलने की आदत होगयी है|  

बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये कह दिया की राहुल ने लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ा रखी है और सपने पीएम बनने के देख रहे हैं  

राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर डाली. कहा कि राहुल गांधी आजकल दाढ़ी बनाकर ओसामा बिन लादेन बने हुए हैं और नरेंद्र मोदी की तरह देश का प. प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष यहीं नहीं रुके. उन्होंने राहुल गांधी को बच्चा बता डाला. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हम लोग राहुल गांधी को 50 साल का बच्चा कह दिया और कहा की उन्हें राजनीतिक बुद्धि नहीं हो तो उसे बच्चे से ज्यादा क्या कहा जा सकता है. इस दौरान सम्राट चौधरी ने लव जिहाद का मुद्दा भी उठाया.

रिपोर्ट-सान्या राज पाण्डेय