राहुल गांधी पर तेज प्रताप यादव का तंज: फ्रैश होने गए होंगे विदेश... लौटेंगे तो उनके चेहरे पर ताज़गी दिखेगी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।पत्रकारों ने जब तेज प्रताप से पूछा कि हाल ही में बिहार में सक्रिय रहे राहुल गांधी अब कहीं दिखाई क्यों नहीं दे रहे हैं, तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहा, “हो सकता है राहुल ....

राहुल गांधी पर तेज प्रताप यादव का तंज: फ्रैश होने गए होंगे विदेश... लौटेंगे तो उनके चेहरे पर ताज़गी दिखेगी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।पत्रकारों ने जब तेज प्रताप से पूछा कि हाल ही में बिहार में सक्रिय रहे राहुल गांधी अब कहीं दिखाई क्यों नहीं दे रहे हैं, तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहा, “हो सकता है राहुल गांधी जी को विदेश ज्यादा पसंद आ गया होगा। भारत से उनका मन ऊब गया होगा। बिहार की मिट्टी से मन ऊब गया होगा, तो वे चल दिए होंगे फ्रेश होने के लिए, ताज़ा हवा खाने के लिए।”

उनके चेहरे पर तेज़गी दिखेगी
तेज प्रताप ने आगे कहा कि जब राहुल गांधी लौटेंगे, “तो उनके चेहरे पर ताज़गी दिखेगी।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस बयान को जमकर शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।बता दें कि तेज प्रताप का यह बयान उस समय आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज़ है और महागठबंधन (INDIA गठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर अंदरूनी खींचतान चल रही है। महागठबंधन में RJD के बाद कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी मानी जाती है।

विपक्षी खेमे में हलचल
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तेज प्रताप का यह बयान महागठबंधन के भीतर असहजता पैदा कर सकता है, खासकर तब जब कांग्रेस और RJD दोनों ही सीट बंटवारे को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं।फिलहाल तेज प्रताप का यह बयान चुनावी मौसम में एक नया राजनीतिक रंग जोड़ गया है, और विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी है।