फैन फॉलोअर्स के बीच दिखा तेज प्रताप यादव का नया अंदाज़, कहा- जैसे ही मेरे बारे में पता चला, लोगों का हुजूम मेरी तरफ दौड़ा
राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रविवार देर रात करीब 11 बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ब्लॉग शेयर किया, जिसने कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ बटोर लिए। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं और उनके चारों ओर भारी भीड़ उमड़ी हुई है। जो उनका वीडियो बना रहे और अभिवादन कर रहे हैं।तेज प्रताप वीडियो ब्लॉग में लोगों को कैमरा से दिखाते हुए कह रहे हैं कि देखिए आप देख रहे हैं टीम तेज प्रताप यादव और यह है हमारे फैन फॉलोअर्स।इसके बाद वह बाहर निकल आए और कहते हैं कि अब हम आपको ...

राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रविवार देर रात करीब 11 बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ब्लॉग शेयर किया, जिसने कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ बटोर लिए। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं और उनके चारों ओर भारी भीड़ उमड़ी हुई है। जो उनका वीडियो बना रहे और अभिवादन कर रहे हैं।तेज प्रताप वीडियो ब्लॉग में लोगों को कैमरा से दिखाते हुए कह रहे हैं कि देखिए आप देख रहे हैं टीम तेज प्रताप यादव और यह है हमारे फैन फॉलोअर्स।इसके बाद वह बाहर निकल आए और कहते हैं कि अब हम आपको फैन का क्रेजीनेस दिखाएंगे। सभी लोग तेजू भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिख रहे है।
महुआ में इस बार जिताना है ना हमको
उन्होंने लोगों से पूछा कि आप लोग कहां से हैं तो लोगों ने बताया कि हम महुआ विधानसभा से है। फिर उन्होंने कहा कि महुआ में इस बार जिताना है ना हमको। अपने कैमरे के सेल्फी मोड में वह भीड़ को दिखा रहे हैं। लाइव ब्लॉक में उन्होंने यह भी बताया कि वह गोरौल में जाम में फंसे हुए हैं। जैसे ही लोगों को पता चला कि हम यहां फंसे हुए हैं लोगों का हुजूम मेरे तरफ दौड़ कर पहुंच गया। एक तरफ से कांवरिया लोग जा रहे हैं दूसरी तरफ जाम लगी हुई है। यह सभी फैन फॉलोअर्स है मेरे।
नई टीम और नया अंदाज़
बता दें कि तेज प्रताप यादव के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिले हैं और हजारों कमेंट्स आए हैं जिसमें लोगों ने तेज प्रताप यादव का स्वागत किया है। कई लोगों ने वेलकम बैक तेजू भैया लिखा है।बता दें कि तेज प्रताप यादव आज कल खूब एक्टिव हो गए हैं और अपनी नई टीम तेज प्रताप यादव की घोषणा की है। तेज प्रताप यादव ने हाल ही में "टीम तेज प्रताप यादव" की घोषणा की है। वे अब अपने ट्रेडमार्क टोपी-गमछा की बजाय पीली टोपी और पीले गमछे में एक नए रूप में नजर आ रहे हैं। उनका यह अंदाज़ भी युवाओं के बीच आकर्षण का विषय बना हुआ है।इसके साथ ही उन्होंने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर दी है।
बोचहां में किया जनसंवाद
इस सिलसिले में वे लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं। रविवार रात वे मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बोचहां की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि मैंने मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में आये हुए जनता-जनार्दन को संबोधित किया।अब राज्य में सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव को मजबूत करना है।