पटना में भारी बारिश से बिगड़े हालात, पटना जंक्शन में ट्रैक डूबे, 27 जिलों में अलर्ट,स्कूल बंद

बिहार में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। राजधानी पटना में रविवार की रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर के हालात बिगड़ गए हैं। बारिश इतनी तेज हो रही है कि पटना जंक्शन का रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया और स्टेशन के बाहर करीब 2 फीट तक जलजमाव हो गया है।कंकड़बाग, पटना सिटी, राजेंद्र नगर स्टेशन के बाहर और डाकबंगला चौराहे सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नालियों के ओवरफ्लो होने और सड़कों पर पानी भर जाने...

पटना में भारी बारिश से बिगड़े हालात, पटना जंक्शन में ट्रैक डूबे,  27 जिलों में अलर्ट,स्कूल बंद


बिहार में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। राजधानी पटना में रविवार की रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर के हालात बिगड़ गए हैं। बारिश इतनी तेज हो रही है कि पटना जंक्शन का रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया और स्टेशन के बाहर करीब 2 फीट तक जलजमाव हो गया है।कंकड़बाग, पटना सिटी, राजेंद्र नगर स्टेशन के बाहर और डाकबंगला चौराहे सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नालियों के ओवरफ्लो होने और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए पटना के कुछ प्राइवेट स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है।

27 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को बिहार के 27 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया है कि इन इलाकों में बारिश के साथ गर्जन और वज्रपात की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और खराब मौसम में सतर्क रहें।

अगले 2-3 दिन तक बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक नए सिस्टम की वजह से मॉनसून दोबारा सक्रिय हो गया है। आगामी दो से तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। फिलहाल भारी बारिश की संभावना है।वहीं सोमवार को पटना, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, लखीसराय और मुंगेर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।