आज सुबह पटना समेत कई इलाकों में हुई बारिश, राजधानी समेत 25 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बिहार का मौसम आज फिर से बदला हुआ है। राज्य में एक बार फिर धूल भरी आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। कई जिलों में मध्यम दर्जे के बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र राजधानी पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर...

बिहार का मौसम आज फिर से बदला हुआ है।प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार 7 अप्रैल से देखा जा रहा है। बदलते मौसम की वजह से राज्य में एक बार फिर धूल भरी आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। कई जिलों में मध्यम दर्जे के बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र राजधानी पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
मेघ गर्जन, वज्रपात, और बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, और बारिश के आसार है। इन जिलों में हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चलने के आसार हैं।बता दें कि गुरुवार शाम से पटना समेत कई इलाकों में तेज हवा चल रही थी। मध्य रात्रि कई इलाकों में आंधी और हल्की बारिश हुई। आज सुबह होते पटना समेत कई इलाकों में बारिश हुई। अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है।
17 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं में मौजूद नमी के कारण राज्य में फिलहाल मौसम बदला हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, 18 अप्रैल को सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। इसे लेकर पटना समेत 18 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है।जबकि 19 अप्रैल को 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
19 अप्रैल के बाद राज्य में गर्मी बढ़ेगी
हालांकि, 19 अप्रैल के बाद राज्य में गर्मी बढ़ेगी। इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।मौसम विभाग ने यह अपील की है कि लोग घर से बाहर नहीं निकलें। बिभाग ने विशेष रूप से किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को खुले खेतों, पेड़ों बिजली के खम्भों या मोबाइल टावर जैसे ऊंचे ढ़ाचों से दूर रहने की सलाह दी गई है। गौरतलब हो कि इस साल अब तक वज्रपात की चपेट में आकर 61 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं जमुई जिले में गुरूवार को बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई।