बिहार पुलिस में 4361 चालक सिपाही की बहाली, महिलाओं के लिए 1439 पद आरक्षित, 21 जुलाई से आवेदन शुरू

बिहार में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार ने चालक सिपाही के 4361 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इनमें से 1439 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं।केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस भर्ती की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि-इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी....

बिहार पुलिस में 4361 चालक सिपाही की बहाली, महिलाओं के लिए 1439 पद आरक्षित, 21 जुलाई से आवेदन शुरू

बिहार में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार ने चालक सिपाही के 4361 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इनमें से 1439 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं।केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस भर्ती की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि-इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त
भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 तय की गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले पूरा विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता, आयु सीमा, जरूरी दस्तावेज व अन्य शर्तों की जानकारी अच्छी तरह से समझ लें।चालक सिपाही भर्ती में मान्य ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।जितेंद्र कुमार ने बताया कि-इस भर्ती से एक ओर पुलिस बल को मजबूती मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का बड़ा अवसर मिलेगा।आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आधिकारिक नोटिफिकेशन आज ही बिहार पुलिस की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।