BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों ने किया सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन, सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग पर अड़े

BPSC शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण (TRE-3) के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बीपीएससी टीआरई थ्री के अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों ने मांग की कि जो टीआरई-3 की परीक्षा हुई है, उसका सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। दरअसल सचिवालय एसडीपीओ साकेत कुमार ने वहां..

BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों ने किया सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन, सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग पर अड़े
BPSC TRE-3 candidates

BPSC शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण (TRE-3) के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बीपीएससी टीआरई  थ्री के अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों ने मांग की कि जो टीआरई-3 की परीक्षा हुई है, उसका सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। दरअसल सचिवालय एसडीपीओ साकेत कुमार ने वहां मौजूद अभ्यर्थियों समझाते हुए बताया कि यह क्षेत्र प्रतिबंधित है। यहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं है।  जिसके बाद अभ्यर्थी वहां से हट गए।

नाराज अभ्यर्थियों ने सीएम हाउस पर प्रदर्शन किया

गौरतलब  हो कि  24 मार्च को भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई थी कि पुलिस को मंत्री को सुरक्षित निकालना पड़ा। वहीं  अभ्यर्थियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद, शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने घोषणा की थी कि वे BPSC को 25 मार्च की शाम 5 बजे से पहले पत्र लिखकर मामले की समीक्षा का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा था कि सरकार को रिजल्ट जारी करने पर कोई आपत्ति नहीं है। अंतिम निर्णय BPSC ही लेगा। हालांकि, 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई नोटिस जारी नहीं हुआ, जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने फिर से सीएम हाउस पर प्रदर्शन किया।

पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन

बता दें कि पिछले दो महीनों से TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि TRE-3 में कक्षा 1 से 12 तक के लिए लगभग 66 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें 10 से 15 हजार ऐसे अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनका दो या तीन जगहों पर रिजल्ट आया है। ऐसे अभ्यर्थी केवल एक स्थान पर जॉइन करेंगे, इसलिए उनकी छोड़ी गई सीटों पर अन्य अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाना चाहिए।