वक्फ बिल के सवाल पर पत्रकारों से उलझे विधायक गोपाल मंडल, बोले-तुम दामाद हो क्या?

बिहार के भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने हरकतों को लेकर। बिहार के बड़बोले विधायक और सीएम नीतीश के चहेते गोपाल मंडल एक बार फिर  से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल विधायक गोपाल मंडल  पटना जेडीयू मुख्यालय में वक्फ बिल के सवाल पर पत्रकारों से उलझ गए। उन्होंने कहा,..

वक्फ बिल के सवाल पर पत्रकारों से उलझे विधायक गोपाल मंडल, बोले-तुम दामाद हो क्या?
GOPAL MANDAL

बिहार के भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने हरकतों को लेकर। बिहार के बड़बोले विधायक और सीएम नीतीश के चहेते गोपाल मंडल एक बार फिर  से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल विधायक गोपाल मंडल  पटना जेडीयू मुख्यालय में वक्फ बिल के सवाल पर पत्रकारों से उलझ गए। उन्होंने कहा, 'तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा।'

नेताओं ने मामला शांत कराया

इस बयान के बाद पार्टी कार्यालय में कुछ देर अफरा-तफरी मची रही। वहां मौजूद नेताओं ने मामला शांत कराया।वहीं, मामला शांत होने के बाद उन्होंने कहा कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। यह मुस्लिमों के हित के लिए है। नीतीश कुमार ने मुस्लिमों के लिए लालू यादव से ज्यादा काम किया है। अल्पसंख्यक नेताओं के इस्तीफे पर कहा, 'मुख्यमंत्री जब समझाएंगे, तब सब कंट्रोल में आ जाएंगे। इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।'

लालू शासनकाल पर साधा निशाना

वहीं लालू शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा गोपाल मंडल ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में खराब स्थिति थी। सड़कें नहीं थी। विकास से मतलब नहीं था। नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है। वे कुर्सी पर मजबूती से बैंठे हैं, चाहे आरजेडी के साथ हो या बीजेपी के साथ। लोग कहते हैं कि वो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, लेकिन उनके जैसा आज तक कोई सीएम नहीं हुआ। वहीं सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि फिल्मों में पहले हीरो का जूता दिखाया जाता है। फिर पैजामा, इसके बाद घड़ी। राजनीति में भी कुछ ऐसा ही होता है  लेकिन नीतीश कुमार के बिना कुछ भी संभव नहीं है।