बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी JJD से चुनावी रणभूमि में कदम रखा, बहन रोहिणी आचार्य ने भेजा स्नेहभरा संदेश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस खास मौके पर उनके साथ भले ही परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे, लेकिन सोशल मीडिया पर बहन रोहिणी आचार्य का समर्थन और स्नेहभरा संदेश खूब चर्चा ....

बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी JJD से चुनावी रणभूमि में कदम रखा, बहन रोहिणी आचार्य ने भेजा स्नेहभरा संदेश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस खास मौके पर उनके साथ भले ही परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे, लेकिन सोशल मीडिया पर बहन रोहिणी आचार्य का समर्थन और स्नेहभरा संदेश खूब चर्चा में रहा।‎

तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो
बता दें कि नामांकन के बाद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेज प्रताप की तस्वीर साझा करते हुए लिखा तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियाँ मिलें और तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो, भाई। ढेरों शुभकामनाएं। स्नेह व आशीर्वाद।"इस संदेश को उनके समर्थकों द्वारा एक भावनात्मक पारिवारिक समर्थन के रूप में देखा जा रहा है, खासकर उस समय में जब तेज प्रताप यादव अपने राजनीतिक सफर में एक नई राह पर चल रहे हैं।

दिवंगत दादी मरछिया देवी की तस्वीर 
‎नामांकन के दौरान तेज प्रताप यादव के हाथ में अपनी दिवंगत दादी मरछिया देवी की तस्वीर थी। उन्होंने कहा "मेरे माता-पिता, दादी और मेरे वृंदावन वाले गुरु का आशीर्वाद मेरे साथ है।"उन्होंने यह भी कहा कि महुआ की जनता उन्हें बुला रही है और वे उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे।"मुझे फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन उम्मीदवार है। जब आशीर्वाद साथ हो, तो कोई चुनौती मायने नहीं रखती।"

‎ तेजस्वी यादव ने राघोपुर से भरा नामांकन
‎गौरतलब हो कि तेज प्रताप यादव से एक दिन पहले, उनके छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती उनके साथ मौजूद थीं।इस मौके पर तेजस्वी ने परिवार के साथ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया, वहीं तेज प्रताप ने नई पार्टी और नई पहचान के साथ चुनावी मैदान में उतरने का इरादा जताया।जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल (JJD) का गठन कर अपनी राजनीतिक राह अलग कर ली।