विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का दो दिवसीय बिहार दौरा, कई योजनाओं की देंगे सौगात,पटना और बिक्रमगंज में कार्यक्रम
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बिहार चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों के नेता दौरा कर रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो बिहार राजनीति के लिहाज से धीरे धीरे लड़ाई का मैदान बनने जा रहा है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं।पीएम मोदी का 29 मई को पटना..

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बिहार चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों के नेता दौरा कर रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो बिहार राजनीति के लिहाज से धीरे धीरे लड़ाई का मैदान बनने जा रहा है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं।पीएम मोदी का 29 मई को पटना और 30 मई को बिक्रमगंज में कार्यक्रम है।
आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी
इस दौरान पीएम मोदी बिहारवासियों को 50 हजार करोड़ से अधिक की 16 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पटना और विक्रमगंज से पीएम मोदी रेलवे, सड़क और बिजली की योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी पटना में रोड शो भी करेंगे। यह शो भाजपा कार्यालय तक जाएगा। इसके लिए तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। भाजपा सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी भाजपा कार्यालय में सांसद, विधाायक, विधान परिषद और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी।
हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान वह बिहार में कई योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट की नींव रखेंगे। इसके अलावा पटना-सासाराम फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। साथ ही औरंगाबाद के नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे और कुल मिलाकर पीएम मोदी बिहार में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। गौरतलब हो कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के लगातार दौरे हो रहे हैं। पिछले महीने ही उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूरे मिथिलांचल को साधा था।