हेलिकॉप्टर पर रोक.. सभा स्थल से इनकार, फिर भी 23 जिलों में गूंजेगी महागठबंधन की हुंकार,राजद ने कहा- पदयात्रा करेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सासाराम से 17 अगस्त को यात्रा की शुरुआत तय है, लेकिन जिला प्रशासन ने सभा स्थल और राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने सख़्त नाराज़गी जताते हुए कहा कि “हेलिकॉप्टर भी लैंड करेगा और सभा स्थल न सही तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रोड मार्च जरूर करेंगे। इस दौरान गठबंधन के .....

हेलिकॉप्टर पर रोक.. सभा स्थल से इनकार, फिर भी 23 जिलों में गूंजेगी महागठबंधन की हुंकार,राजद ने कहा- पदयात्रा करेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सासाराम से 17 अगस्त को यात्रा की शुरुआत तय है, लेकिन जिला प्रशासन ने सभा स्थल और राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने सख़्त नाराज़गी जताते हुए कहा कि “हेलिकॉप्टर भी लैंड करेगा और सभा स्थल न सही तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रोड मार्च जरूर करेंगे। इस दौरान गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल रहेंगे।सांसद ने कहा कि प्रशासन के चाहने से महागठबंधन का कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा। सुधाकर सिंह ने साफ किया कि अगर आज शाम तक अनुमति नहीं मिली तो भी कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा।”

23 जिलों से गुज़रेगी यात्रा, 50 सीटों पर होगा असर
बता दें कि कांग्रेस नेतृत्व वाली इस वोट अधिकार यात्रा का विस्तार काफ़ी बड़ा है। यात्रा कुल 23 जिलों से गुज़रेगी और सीधे तौर पर करीब 50 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। महागठबंधन का दावा है कि शाहाबाद से लेकर मगध, अंग, कोसी, सीमांचल, मिथिला, तिरहुत और सारण में घूमकर महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।

जिला को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति भी
जानकारी के लिए बता दें कि महागठबंधन ने इस यात्रा के लिए खास लोगो तैयार किया है। वहीं, कांग्रेस ने 23 जिलों में वोट अधिकार यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति भी कर दी है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग द्वारा SIR के नाम पर किए जा रहे कथित फर्जीवाड़े को लेकर जनता को जागरूक करना है। महागठबंधन का कहना है कि वे इस अभियान के माध्यम से लोगों तक अपनी बात रखेंगे और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेंगे।बता दें कि कार्यक्रम के तहत मोतिहारी में महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में संविधान सम्मेलन का आयोजन होगा। वहीं, आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा होगी। यात्रा का समापन पटना के गांधी मैदान में वोट अधिकार रैली के साथ किया जाएगा।