राहुल-तेजस्वी की "वोट अधिकार यात्रा"कल से होगी शुरू:,23 जिलों...1300 किमी और 16 दिन, बिहार में विपक्ष का बड़ा दांव

बिहार चुनावी रणभूमि में अब असली जंग की आहट सुनाई देने लगी है।बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर को लेकर सियासी पारा हाई है। प्रदेश में कथित वोट चोरी का आरोप लगाते हुए महागठबंधन वोटर अधिकार यात्रा निकालने जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त को बिहार में यात्रा का आरंभ करेंगे।जिसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई पार्टियों के नेता और लेफ्ट के नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इसकी जानकारी दी। 16......

राहुल-तेजस्वी की "वोट अधिकार यात्रा"कल से होगी शुरू:,23 जिलों...1300 किमी और 16 दिन, बिहार में विपक्ष का बड़ा दांव

बिहार चुनावी रणभूमि में अब असली जंग की आहट सुनाई देने लगी है।बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर को लेकर सियासी पारा हाई है। प्रदेश में कथित वोट चोरी का आरोप लगाते हुए महागठबंधन वोटर अधिकार यात्रा निकालने जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त को बिहार में यात्रा का आरंभ करेंगे।जिसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई पार्टियों के नेता और लेफ्ट के नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इसकी जानकारी दी। 16 दिन की यात्रा 1300 किमी की दूरी तय करेगी।1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में यात्रा का समापन होगा।

तेजस्वी यादव ने कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया
वहीं तेजस्वी यादव ने इस यात्रा को लेकर कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा – “किसी का भी अधिकार छूटे नहीं, किसी का वोट कटे नहीं।” उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस यात्रा में शामिल हों।महागठबंधन का कहना है कि लोकतंत्र को बचाने और कथित “तानाशाही ताकतों” का सामना करने के लिए यह अभियान जरूरी है।

यात्रा कुल 23 जिलों से होकर गुजरेगी
बता दें कि यह यात्रा कुल 23 जिलों से होकर गुजरेगी, बीच में तीन दिन का ब्रेक रहेगा। विपक्ष का दावा है कि इससे जनता को जागरूक किया जाएगा और चुनाव आयोग की कथित गड़बड़ियों को उजागर किया जाएगा। यात्रा की रूपरेखा हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में तय की गई थी।

यात्रा का रूट और कार्यक्रम
17 अगस्त: सासाराम (रोहतास) से शुरुआत
18 अगस्त: औरंगाबाद
19 अगस्त: गया, नालंदा
20 अगस्त: ब्रेक
21 अगस्त: शेखपुरा, लखीसराय
22 अगस्त: मुंगेर, भागलपुर
23 अगस्त: कटिहार
24 अगस्त: पूर्णिया, अररिया
25 अगस्त: ब्रेक
26 अगस्त: सुपौल, मधुबनी
27 अगस्त: दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त: सीतामढ़ी, मोतिहारी
29 अगस्त: बेतिया, गोपालगंज, सिवान
30 अगस्त: छपरा, आरा
31 अगस्त: ब्रेक
1 सितंबर: पटना (गांधी मैदान) में समापन