पशुपति पारस ने हाजीपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में में कहा - चुनावी मौसम में कुछ लोग बरसाती मेंढक की तरह टर्र टर्र करते है ये लोग आएंगे और जाएंगे

पशुपति पारस ने हाजीपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में में कहा - चुनावी मौसम में कुछ लोग बरसाती मेंढक की तरह टर्र टर्र करते है ये लोग आएंगे और जाएंगे

पटना डेस्क : बिहार में चाचा भतीजे की जुबानी जंग खत्म होने के नाम नहीं ले रही है. आए दिन कभी पशुपति पारस कुछ बयान देते हैं. उसी तर्ज पर चिराग पासवान भी बयान बाजी करते हैं. एक बार फिर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिना नाम लिए अपने भतीजे चिराग पासवान को बरसाती मेंढक बताया. पशुपति पारस कहा कि, अभी चुनाव का माहौल है. जिस तरह बरसात के समय पीला वाला में मेंढक टर्र टर्र करता है. इस तरह चुनावी बरसात में भी बहुत से लोग आते हैं और बहुत कुछ बोलते हैं. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

 

दरअसल, पशुपति पारस हाजीपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने हाजीपुर सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, हाजीपुर से मैं ही चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि, मेरे अलावा कौन है. जो यहां से चुनाव लड़ेगा. पशुपति पारस ने कहा कि, बड़े भाई रामविलास पासवान का हाथ पकड़ कर उन्होंने चुनाव लड़ना सीख है.

 

पशुपति पारस ने कहा कि, मेरे अलावा हाजीपुर से कोई दावेदारी नहीं है. यदि कोई दावेदारी करता है तो समझ लीजिए कि वह झूठा दावेदारी कर रहा है.

 

रिपोर्ट - कुमार देवांशु