सिवान में डबल मर्डर से दहशत, बेटे ने की मां और बड़े भाई की हत्या, आरोपी बेटा पुलिस गिरफ्त में
SIWAN : अभी बिहार के सिवान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक बेटे ने अपने ही सगे भाई और मां की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. वही, पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. यह घटना सिवान में मुफस्सिल थाना के बलेथा गांव की है.
बताया जा रहा है कि, बलेथा गांव निवासी शिवनाथ शाह का छोटा बेटा सूरज कहीं जाने के लिए पिकअप वैन पर अपना सामान लोड कर रहा था, तभी बड़े भाई अवधेश सूरज से किसी बात को लेकर उससे कहा सुनी हो गई, बात इतनी बढ़ गई कि छोटे बेटे ने अपने भाई के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. जिससे बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बीच-बचाव करने आए मां-बाप के ऊपर भी ताबड़तोड़ चाकू से वार किया जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई और पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घायल पिता को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
फिलहाल, घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई पुलिस द्वारा की घटनास्थल पर पहुंची और 2 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायल पिता के इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
REPORT - DESWA NEWS