CTET का रिजल्ट जारी, बिहार से 50 हजार अभ्यर्थी हुए सफल, यहां मिलेगा Direct Link
Patna : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा.
इस बार, पेपर वन (कक्षा एक से पांच) में कुल दो लाख 98 हजार 758 तथा पेपर दो (कक्षा छह से आठ) में एक लाख एक हजार 57 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. बिहार की बात करें तो पेपर वन में 7.76फ़ीसदी और पेपर 2 में 3.87 फ़ीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
वही, पेपर वन में उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राथमिक स्कूलों में और पेपर टू उत्तीर्ण मिडिल स्कूलों में शिक्षक के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे. हालांकि, बीएड डिग्री धारकों को इस बार पेपर 1 पास करने के बाद भी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक नहीं बनाया जाएगा. इस बार भी कटऑफ सामान्य श्रेणी के लिए 60 प्रतिशत (90 अंक) तथा एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी के लिए 55 प्रतिशत (82.5 अंक) है.
Report – Kumar Devanshu