7 जुलाई को तीसरी बार मुख्यमंत्री का शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राजपाल ने दिया समय
RANCHI : अभी झारखंड की राजनीति में खूब सियासी भूचाल आया हुआ है. इसी बीच हेमंत सोरेन 7 जुलाई को वापस से सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इस तरह से वह राज्य के 13वें मुख्यमंत्री होंगे, जिन्होंने सीएम पद की शपथ ली.
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चंपाई सोरेने कहा कि, गठबंधन ने नेतृत्व परिवर्तन का फैसला लिया है. हेमंत सोरेन को हमने गठबंधन का नेता चुना है बता दें कि, इस्तीफे से पहले सीएम हाउस में सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक हुई थी. जिसमें यह तय हुआ कि चंपाई सोरेन इस्तीफा देंगे और हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे.
बता दें कि, 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने राज्यपाल को जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था. सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को सूबे का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था. वहीं, 28 जून को हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकले. हेमंत के जेल से बाहर आने के बाद ही यह कयास तेज हो गए थे कि, वह वापस से सीएम पद की कमान संभाल सकते हैं. इसी बीच हेमंत सोरेन 7 जुलाई को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
REPORT - DESWA NEWS