विश्वकर्मा पूजा पर CM नीतीश का श्रमिकों के लिए खास ऐलान, 16 लाख श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर किए 802 करोड़
पूरे देश में आज बड़े ही धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार सरकार ने प्रदेश के श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है।चुनावी साल में सीएम नीतीश लगातार एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के निर्माण मजदूरों को खुश कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि प्रदेश के निर्माण मजदूरों को नया कपड़ा खरीदने के लिए 5,000 रुपये प्रतिश्रमिक राशि दी जाएगी। यह धनराशि नवरात्रि से पहले उनके खाते में ट्रांसफर...............

पूरे देश में आज बड़े ही धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार सरकार ने प्रदेश के श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है।चुनावी साल में सीएम नीतीश लगातार एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के निर्माण मजदूरों को खुश कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि प्रदेश के निर्माण मजदूरों को नया कपड़ा खरीदने के लिए 5,000 रुपये प्रतिश्रमिक राशि दी जाएगी। यह धनराशि नवरात्रि से पहले उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी
दरअसल बिहार के 16 लाख से ज्यादा श्रमिकों के खाते में आज वार्षिक वस्त्र सहायता योजनान्तर्गत के तहत 802 करोड़ से ज्यादा रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इस बारे में सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी। एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लिखा आज सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और आज ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस भी है।आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश एवं नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके, बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं। यह सुखद संयोग है कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ (Bihar Building and other Construction Workers Welfare Board) के तहत श्रमिकों के खाते में आज राशि हस्तांतरित की जा रही है।
एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा
आज 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजनान्तर्गत (Annual Clothing Assistance Scheme) 5 हजार रुपए प्रति निर्माण श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपए की राशि का अन्तरण सीधे उनके खाते में किया जा रहा है। इससे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक वर्ग के लोगों का जीवन और बेहतर हो सकेगा एवं उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा।
पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
इस सुअवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है। समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए हमलोग शुरू से कार्य कर रहे हैं। आज राज्य जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयामों को छू रहा है, उसमें हमारे श्रमिक भाई-बहनों का अतुलनीय योगदान है। उनके विकास के लिए सरकार लगातार काम करती रहेगी।इस सुअवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर एक बार फिर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पहले भी कई घोषनाएं कर चुके हैं
बता दें कि नवरात्रि से त्योहारों का सीजन शुरु हो जाता है। नवरात्रि के बाद दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार आते हैं। जिनमें लोग नए कपड़े खरीदते हैं लेकिन वहीं आर्थिक तंगी की वजह से निर्माण मजदूर नए कपड़े नहीं खरीद पाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इस बार उन्हें भी नये कपड़े खरीदने की खुशी मिलने वाली है। बता दें कि इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के अलग-अलग तबकों के लिए कई घोषणाएं कर चुके हैं।