तेजप्रताप के पायलट वाले लाइसेंस पर जीतन राम मांझी की बहू ने ली चुटकी, कहा-.. लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय..

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिनों बाद पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। भारतीय सेना की कार्रवाई से देशवासियों का जोश हाई है।वहीं लालू यादव..

तेजप्रताप के पायलट वाले लाइसेंस पर जीतन राम मांझी की बहू ने ली चुटकी, कहा-.. लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय..

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिनों बाद पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। भारतीय सेना की कार्रवाई से देशवासियों का जोश हाई है।वहीं लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने पाकिस्तान के तनाव के बीच देश सेवा की इच्छा जताई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चले ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए जरूरत पड़ने पर विमान उड़ाने की बात कही है। यहां तक कि तेज प्रताप यादव ने एक लाइंसेस भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है लेकिन उनके इस लाइसेंस को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है।

विधायक दीपा मांझी ने तेज प्रताप यादव को मगही में लिखकर चुटकी ली

दरअसल तेजप्रताप यादव जिसे पायलट का लाइसेंस बता रहे थे वह सिर्फ फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है। यहां तक कि तेज प्रताप यादव का यह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस भी रिन्युअवल नहीं कराया गया है। अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और हम विधायक दीपा मांझी ने तेज प्रताप यादव को मगही में लिखकर चुटकी ली है। दीपा मांझी ने लिखा है 'तेज प्रताप भैया उ सब तो ठीके हो जे हवा बनावित ह.. लेकिन जौन लाईसेन्सवा पर जहाजवा उड़ाने की बात कर रहे हैं आप उ तो 2021 तक वैलिड है। पहले ओकर रिन्युअलवा तो करा देते.. ओकरा बाद न देखल जइतो.. वैसे एगो बात बतइयो लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय.. ई जहाज उड़ाव के लाइसेंस के नाम पर रेडियो लाइसेंस दे देलको ह जे केवल ग्राउंड क्लियरेंस कराव है..उड़ाव न है भैयाजी..'

गौरतलब हो कि आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट करते हुए कुछ दस्तावेज उसपर अपलोड किए जो पायलट की ट्रेनिंग और लाइसेंस से जुड़े हैं। उन्होंने लिखा-‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं।’ इसके आगे तेजप्रताप यादव लिखते हैं- ‘आपके जानकारी के लिए बता दूं की मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा।जय हिंद।