पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी से 7000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, PM ने पोस्ट कर लिखा-आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी दोनों राज्यों में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम के इस दौरे से राज्‍यों में खुशी का माहौल है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपने बिहार दौरे को लेकर एक पोस्‍ट साझा किया। उन्‍होंने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट....

पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, मोतिहारी से 7000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, PM ने पोस्ट कर लिखा-आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी दोनों राज्यों में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम के इस दौरे से राज्‍यों में खुशी का माहौल है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपने बिहार दौरे को लेकर एक पोस्‍ट साझा किया। उन्‍होंने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा। 

साढ़े11 बजे पहुंचेंगे गांधी मैदान
बता दें कि पीएम मोदी साढ़े 10 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10 बजकर 35 मिनट पर दरभंगा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए मोतिहारी के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 11 बजकर 20 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी मोतिहारी की पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर 11 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी सड़क मार्ग से गांधी मैदान के लिए रवाना होंगे। 11:30 बजे पीएम मोदी  मोतिहारी के गांधी मैदान में पहुंचेंगे।

जनसभा में पहुंचेंगे 4 लाख लोग
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:30 से लेकर 12:45 तक मोतिहारी के गांधी मैदान में रहेंगे साथ ही 7000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।12:45 पर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के जरिए रवाना होंगे और 12:50 पर मोतिहारी पुलिस लाइन पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद 12:55 पर पीएम हेलीकॉप्टर के जरिए दरभंगा के लिए रवाना होंगे। वहीं, 1:40 पर प्रधानमंत्री मोदी दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दुर्गापुर के लिए रवाना होंगे। वहीं बता दें कि गांधी मैदान में जनसभा की भव्य तैयारियां हो चुकी हैं। मैदान में 6 से 7 विशाल हैंगर लगाए गए हैं, ताकि लोग छांव में बैठकर पीएम का भाषण सुन सकें। हर तरफ सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है।गांधी मैदान को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। इस विशाल जनसभा में 4 लाख से ज्यादा लोगों  के पहुंचने की जानकारी है।

आनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
बता दें कि पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी से आनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगें।इनमें मालदा टाउन-गोमतीनगर, दरभंगा-गोमतीनगर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेनें शामिल हैं। राजेन्द्र नगर पटना से नई दिल्ली को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन होगा। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा पाटलिपुत्र कोचिंग काम्प्लेक्स में 283 करोड़ की लागत से वंदे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिए पटना में रख-रखाव ढांचा का शिलान्यास भी किया जाएगा।