तेजस्वी यादव का तंज: पीएम मोदी अपने भाषण में नहीं करेंगे ऐलान कि नीतीश ही होंगे चुनाव बाद सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को मोतिहारी दौरे से पहले बिहार की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए 11 साल पुराना एक अधूरा वादा याद दिलाया है। साथ ही बिहार में बढ़ते अपराध, शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में वादा किया था कि वे यहां की बंद पड़ी चीनी मिल को फिर से चालू कराएंगे..

तेजस्वी यादव का तंज: पीएम मोदी अपने भाषण में नहीं करेंगे ऐलान कि नीतीश ही होंगे चुनाव बाद सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को मोतिहारी दौरे से पहले बिहार की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए 11 साल पुराना एक अधूरा वादा याद दिलाया है। साथ ही बिहार में बढ़ते अपराध, शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में वादा किया था कि वे यहां की बंद पड़ी चीनी मिल को फिर से चालू कराएंगे और उस चीनी से बनी चाय पीएंगे। 

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री बनने के 11 साल बाद भी न तो चीनी मिल खुली, न ही चाय पी गई। अब शायद वे इसका दोष सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य पर मढ़ेंगे।"उन्होंने कहा कि पीएम अपने भाषण में यह घोषणा नहीं करेंगे कि चुनाव बाद भी नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री होंगे।

बढ़ते अपराध और सरकार की नाकामी पर उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर कभी सवाल नहीं करते, बल्कि इसकी जिम्मेदारी 50 साल पहले की सरकारों पर डाल देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को अपराधी बताने वाली बिहार पुलिस को सम्मानित करेंगे। 

पीएम के भाषण पर भी कसा तंज
तेजस्वी ने पीएम के भाषण को लेकर तंज कसते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री आज फिर अपने पुराने जुमलों की मूसलाधार बारिश करेंगे जिससे इंद्र देवता भी शरमा जाएंगे। जंगलराज, विपक्ष, लालू प्रसाद, आरजेडी और मुसलमान जैसे शब्दों की भरमार होगी। बिहार को नंबर वन कहेंगे, लेकिन न योजनाओं का हिसाब देंगे, न वादों का जिक्र करेंगे।"तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एक गरीब राज्य के 100 करोड़ रुपये सिर्फ चंद घंटों की रैली में खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन से मोतिहारी और आसपास के जिलों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं ताकि "Entire Political Science" की क्लास चलाई जा सके।