बिहार में शिक्षा का संग्राम: TRE-4 में 1.20 लाख पदों का वादा… लेकिन वैकेंसी सिर्फ़ 27 हज़ार!,छात्र नेता ने कहा-युवाओं के साथ धोखा

बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4 को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। आज राजधानी पटना की सड़कों पर छात्र बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करे। इसी मांग को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे से छात्रों का मार्च पटना कॉलेज से शुरू होगा। यह जुलूस खेतान मार्केट, बाकरगंज, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर और डाक बंगला चौराहा...........

बिहार में शिक्षा का संग्राम: TRE-4 में 1.20 लाख पदों का वादा… लेकिन वैकेंसी सिर्फ़ 27 हज़ार!,छात्र नेता ने कहा-युवाओं के साथ धोखा

राजधानी पटना की सड़कों पर आज एक बड़ा संग्राम छिड़ने वाला है…संग्राम नौकरी का, हक़ का और विश्वासघात के खिलाफ़। दरअसल बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4 को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा—TRE-4—को लेकर हज़ारों छात्र आज राजधानी में उतर रहे हैं।अभ्यर्थियों की एक ही  मांग है कि सरकार 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करे। इसी मांग को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे से छात्रों का मार्च पटना कॉलेज से शुरू होगा। यह जुलूस खेतान मार्केट, बाकरगंज, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर और डाक बंगला चौराहा होते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचेगा।

छात्र नेता ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप 
छात्र नेता दिलीप ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक डोमिसाइल लागू नहीं था, तब तक सरकार बड़े-बड़े आकडों की भर्ती का दावा करती रही। कभी 50 हजार, कभी 80 हजार और फिर 1.20 लाख पदों का वादा किया गया। लेकिन जैसे ही डोमिसाइल लागू हुआ, सीटें घटाकर महज 27,910 कर दी गईं। दिलीप ने कहा कि इससे साफ है कि पहले बाहर के युवाओं को नौकरी देने के लिए आंकड़े बढ़ाए जाते थे, लेकिन अब बिहार के युवाओं के साथ छल किया जा रहा है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री स्वयं कई बार 1.20 लाख पदों पर बहाली का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में 27 हजार पदों पर परीक्षा कराना युवाओं के साथ धोखा है।

परीक्षा और रिज़ल्ट की तारीखें घोषित
वहीं, दूसरी ओर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का कहना है कि सरकार चौथे चरण में 26 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती कराने जा रही है। मंत्री ने परीक्षा और रिज़ल्ट की तारीखें भी घोषित कर दी हैं।परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच होगी। परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 तक जारी कर दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से कराई जाएगी। सुनील कुमार का दावा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध होगी।

छात्रों और सरकार के बीच टकराव
बता दें कि TRE-4 को लेकर छात्रों और सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। छात्र अधूरी वैकेंसी स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। जबकि, सरकार फिलहाल केवल 26 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है।आज का प्रदर्शन पटना की ट्रैफिक और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बनने वाला है। साथ ही, यह आंदोलन राजनीतिक तौर पर भी सरकार पर गहरा दबाव डाल सकता है।क्योंकि जब बेरोजगार युवा सड़कों पर उतरते हैं तो उनकी आवाज़ सत्ता के गलियारों तक गूंजती है… और इतिहास गवाह है।