पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी, ईमेल से मची सनसनी,लिखा-लंगर हॉल में 4 RDX रखे हैं
राजधानी पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी ने राजधानी में सनसनी फैला दी है। धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें लिखा है, 'गुरु लंगर कक्ष में 4 RDX रखे हैं। विस्फोट से पहले VVIP और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाले।जैसे ही ईमेल की जानकारी मिली, गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तुरंत पटना SSP कार्तिकेय शर्मा को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत गुरुद्वारा परिसर...............

राजधानी पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी ने राजधानी में सनसनी फैला दी है। धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें लिखा है, 'गुरु लंगर कक्ष में 4 RDX रखे हैं। विस्फोट से पहले VVIP और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाले।जैसे ही ईमेल की जानकारी मिली, गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तुरंत पटना SSP कार्तिकेय शर्मा को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत गुरुद्वारा परिसर की सघन तलाशी शुरू की।
पूरे परिसर की बारीकी से जांच
बता दें कि धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से लंगर हॉल सहित पूरे परिसर की बारीकी से जांच की गई। हालांकि कई घंटों की तलाशी के बाद कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।चौक थाना प्रभारी मनजीत ठाकुर ने बताया कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस अब धमकी भरे ईमेल का सोर्स पता लगाने में जुटी है।थाना प्रभारी ने बताया, 'सूचना मिलने के बाद पूरे गुरुद्वारा परिसर की पुलिस और बम निरोधक दस्ते की ओर से गहराई से जांच की गई। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मेल किसने और कहां से भेजा था।'
प्रबंधन कमेटी ने बताया फर्जी मेल
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने इस धमकी की निंदा करते हुए कहा कि यह किसी शरारती तत्व की ओर से भेजा गया फर्जी ईमेल लग रहा है। हमने प्रशासन को सूचना दे दी है। फिलहाल पूरे गुरुद्वारा परिसर में हाई अलर्ट जारी है। मेल कहां से आया था ये पुलिस पता कर रही है, लेकिन ये फेक लग रहा है। लोग रोज आते हैं और हम चाहते हैं कि और बड़ी संख्या में लोग आए। धमकी मिलने की घटना की मैं निंदा करता हूं।'बता दें कि भले ही धमकी फर्जी साबित हुई हो, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और साइबर अपराधों को लेकर चिंता बढ़ा दी है