रोहतास में अवैध बालू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... हुई छापेमारी तो मच गया हडकंप .11वाहन को किया जप्त साथ में 4 बालू माफिया अरेस्ट

रोहतास में अवैध बालू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... हुई छापेमारी तो मच गया हडकंप .11वाहन को किया जप्त  साथ में  4 बालू  माफिया अरेस्ट

बिहार के रोहतास में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी के दौरान बड़ी कार्रवाई को पुलिस प्रशासन की टीम ने अंजाम दिया है... दअरसल डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के दरिहट इलाके में एसडीम एएसपी ने स्पेशल ड्राइव चलाकर... 11 बालू लदे ओवरलोड वाहन को जब्त किया है... वहीं चार धंधे बाजो को भी गिरफ्तार किया है... बता दें... कि इस कार्रवाई के दौरान बालू माफियाओं में हड़कंप मचा रहा... और माफिया भागते भी देखे गए...

दअरसल... बालू के लूट के खिलाफ अनुमण्डल पदाधिकारी डेहरी और सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डेहरी के संयुक्त नेतृत्व में... पडुहार घाट क्षेत्र में जबरदस्त कार्रवाई की गई है... जिस दौरान करीब एक दर्जन गाड़ियों को जब्त किया गया है...
आधी रात को हुई इस कार्रवाई में अवैध कारोबार में शामिल लोगों के पास से निरीक्षण के दौरान... पडूहार घाट से 4 हाईवा एवं 7 ट्रैक्टर बिना चालान एवं ओवरलोड लदे बालू पकड़े गए... वहीं तिलौथू में भी एक हाईवा... अवैध बालू  ले जा रहा था... जिसे पुलिस प्रशासन की टीम ने पकड़ा...


एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा एवं एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया... कि इस कार्रवाई में उनके साथ खनन विभाग की टीम... अंचलाधिकारी डेहरी... थानाध्यक्ष दरिहट एवं उनकी टीम शामिल थी... सभी पकड़े गए वाहनों पर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई का निर्देश अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दिया गया है... बताया... कि ऐसी कार्रवाई निरंतर आगे भी की जाएगी...

उन्होंने बताया... कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और घाट संचालन की जानकारी मिलेगी... इसकी पुष्टि के उपरांत संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई होगी... अधिकारियों ने बालू लूट के खिलाफ स्थानीय लोगों से सूचना एकत्रित करते हुए ठोस कदम उठाने को कहा... बताया... कि अवैध चालान और ओवरलोडेड बालू लदे गाड़ियों के परिचालन की जानकारी मिलती रहती है... जिसपर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी...

गौरतलब है... कि डेहरी के सोन नदी के  इलाके में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलता है... बगैर चालान के ओवरलोडेड गाड़ियों से लूट लगातार चलता रहता है... सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व का चुना भी लगता है... और अवैध कारोबार के जरिए धंधे में शामिल लोग मालामाल होते रहते हैं... इस गोरखधंधे में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत भी जगजाहिर है... वैसे तो बालू के अवैध कारोबार में सरकार की मिलीभगत की भी बात सामने आती रहती है...

देसवा न्यूज़ ने इस काले कारोबार का कई बार पर्दाफास भी किया है... देसवा न्यूज़ ने दिखया है...कि बालू का अवैध धंधा में परिवहन के बड़े पदाधिकारियों से लगायत सरकार तक कैसे शामिल है... बिहार के बड़े पदाधिकारी बालू से कैसे तेल  निकालते हैं... देसवा न्यूज़ ने दिखाया है... कि परिवहन पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक के लिए बालू लदी गाड़ियां कैसे कुबेर का वाहन बन जाती हैं... 

रिपोर्ट : कुमार कौशिक / रवि कुमार