पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दही गोप हत्याकांड के मेन शूटर सोनू को लगी गोली

दही गोप हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दही गोप मर्डर केस के मेन शूटर और पटना के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल सोनू को गोली लगी है। पुलिस ने सोनू को अरेस्ट कर लिया, जबकि उसके साथी फरार हो गए।

पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दही गोप हत्याकांड के मेन शूटर सोनू को लगी गोली
Sonu is the main shooter of Dahi Gop murder case

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जहां  दही गोप हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।  दही गोप मर्डर केस के मेन शूटर और पटना के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल सोनू को गोली लगी है। पुलिस ने सोनू को अरेस्ट कर लिया, जबकि उसके साथी फरार हो गए।

दोनों ओर से कुल छह राउंड गोलियां चलीं

इस हाई-वोल्टेज मुठभेड़ में दोनों ओर से कुल छह राउंड गोलियां चलीं। बदमाशों की तरफ से चार राउंड फायरिंग हुई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड गोलियां चलाईं। इसी दौरान एक गोली सोनू के पैर में जा लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाकर उसके साथी अंधेरे का सहारा लेकर फरार हो गए।

बदमाशों ने फायरिंग शरू कर दी

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दही गोप मर्डर केस का शूटर सोनू अपने साथियों के साथ मनेर के सुवर मरवा इलाके में आया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शरू कर दी। बता दें कि सोनू के  खिलाफ मनेर और दानापुर में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पटना पश्चिम के सिटी एसपी शरत आरएस ने शुक्रवार अहले सुबह इस एनकाउंटर की जानकारी दी। सिटी एसपी ने बताया कि-" मुठभेड़ के बाद कुछ अपराधी वहां से फरार हो गए। सोनू कुमार के संभावित ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम मनेर थाना क्षेत्र में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता है।