सौरभ राजपूत मर्डर केस: मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, बबीता मिश्रा बोलीं- ऐसी महिलाएं समाज के लिए कलंक...उम्र कैद होना चाहिए...
मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड पर देशवा न्यूज़ की ब्रांड एंबेसडर बबीता मिश्रा ने कहा कि एक पति दुनियां से लड़ सकता है लेकिन अपनी पत्नी और बच्चों से नहीं लड़ पाता है। उसकी पत्नी ने लव मैरिज को शमशान मैरिज बना दिया। एक बच्ची की मां थी लेकिनअपनी बच्ची के भविष्य की चिंता ना कर अपने बॉयफ्रेंड के चक्कर में घर बर्बाद कर दिया। यह एक सोची समझी साजिश है। ऐसी महिलाएं समाज के लिए कलंक हैं। ऐसी महिलाओं को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए ।

सौरभ राजपूत मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया था। प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने जिस क्रूरता से पति को मौत के घाट उतारा उसे देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर एक पत्नी ऐसा कैसे कर सकती है। इस सनसनीखेज और जघन्य हत्याकांड में शांत और मासूम सी दिखने वाली सौरभ की पत्नी मुस्कान ही असली मास्टर माइंड निकली। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर में ही एक बड़े ड्रम में छिपा दिया और ऊपर से सिमेंट का घोल डालकर ड्रम को बंद कर दिया।
मुस्कान ने एक शातिर अपराधी की तरह कत्ल को अंजाम दिया
दरअसल इस हत्याकांड की पटकथा लिखने से लेकर पति के सीने में चाकू घोंपने और लाश ठिकाने लगाने का तरीका सब कुछ पहले से मुस्कान ने प्लान किया हुआ था। इस जुर्म में मुस्कान ने साहिल को शातिराना अंदाज में शामिल किया। इतना ही नहीं लाश को छिपाने के बाद हिल स्टेशन पर जाकर लोगों को गुमराह करने की प्लानिंग मुस्कान ने ही की थी। मुस्कान ने एक शातिर अपराधी की तरह कत्ल को अंजाम दिया है। अवैध रिश्ते के लिए मुस्कान ने ना सिर्फ पति को मारने की बड़ी साजिश रची बल्कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे अंजाम भी दिया।
देशवा न्यूज़ की ब्रांड एंबेसडर बबीता मिश्रा ने कहा ..
वहीं अब इस मामले पर देशवा न्यूज़ की ब्रांड एंबेसडर बबीता मिश्रा ने कहा कि एक पति दुनियां से लड़ सकता है लेकिन अपनी पत्नी और बच्चों से नहीं लड़ पाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि सौरभ ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी की थी कितना प्यार करता होगा वह अपनी पत्नी मुस्कान से लेकिन उसकी पत्नी ने लव मैरिज को शमशान मैरिज बना दिया। एक बच्ची की मां थी लेकिनअपनी बच्ची के भविष्य की चिंता ना कर अपने बॉयफ्रेंड के चक्कर में घर बर्बाद कर दिया। यह एक सोची समझी साजिश है। ऐसी महिलाएं समाज के लिए कलंक हैं। ऐसी महिलाओं को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि फांसी नहीं दे सकते तो कम से कम उम्र कैद जरूर होना चाहिए। समाज में ऐसी भी महिलाएं हैं जो अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं तो उन महिलाओं के लिए सख्त कानून होना चाहिए । उन्होंने कहा कि जो सही रास्ते से भटक गई हैं मैं उन सभी महिलाओं से कहना चाहूंगी कि उनका घर परिवार ही उनका अपना सब कुछ है। किसी तीसरे के लिए अपना घर बर्बाद ना करें।