CM नीतीश के सरकारी बाबुओं ने जमकर पीया शराब और करने लगे हंगामा फिर पहुंच गए लाल घर

CM नीतीश के सरकारी बाबुओं  ने जमकर पीया शराब और करने लगे हंगामा फिर पहुंच गए लाल घर

पटना डेस्क : देखिये नीतीश जी आपके लोगों के द्वारा हीं शराब बंदी क़ानून का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है...ऐसे में बिहार को बेहतर और विकसित राज्य बनाने का जो आपका सपना है वो कैसे पूरा होगा...कभी आपके बाहुबली पुलिस वाले शराब पीकर आपका माखौल उड़ाते नज़र आते हैं तो कभी आपके बड़े अधिकारी... अब देखिये न प•चम्पारण के बगहा में वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के एक रेंजर सहीत तीन कर्मी शराब का मजा ले रहे थे जिनको पुलिस ने नशे की हालत में बवाल करते गिरफ्तार किया फिर जेल भेज दिया...

बताया जा रहा है कि मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर, वनपाल और एक अन्य कर्मी उत्तर प्रदेश से शराब पीकर आ रहे थे... शराब पीकर आने के क्रम में ये तीनों हुडदंग करने लगे... तभी इसकी सूचना किसी ने एसपी किरण कुमार गोरख जाधव को दे दी...एसपी के द्वारा नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा को मौके पर भेजा गया...वहां पुलिस पहुंची तो सच में इन तीनों को जमकर हंगामा करते पाया... और पुलिस ने उन्हें अरेस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की तो रेंजर और फॉरेस्टर भड़क गए... गुस्साए रेंजर ने वीटीआर का नाका सील कर दिया और पुलिस के वाहन को रोक दिया... थानाध्यक्ष ने बताया की ये सभी वनकर्मी हद से ज्यादा नशे में थे...और अपने मदनपुर वन क्षेत्र के अधिकारी होने का धौंस दिखा रहे थे... वे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और हाथापाई पर उतारू हो गए... 

नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि इन तीनों के पास शराब की बोतलें भी थी जो इन्होंने अपनी गाड़ी से निकाल कर जंगल में फेंक दिया... तीनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया गया जिसमें भारी मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई... लिहाजा मद्य निषेध कानून का उलंघन करने के जुर्म सहित पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में इन्हे जेल भेज दिया गया है...


बता दें कि विगत हप्ते भर से वीटीआर के इन चार पांच कर्मियों के बारे में सूचना मिल रही थी कि ये सभी यूपी से शराब पीकर प्रतिदिन आते हैं और अपने वन क्षेत्र में हुडदंग करते हैं... और आसपास के लोगों को धमकाते भी हैं...अब सवाल ये है CM साहब कि जब आपके सरकारी बाबुओं के द्वारा क़ानून की धज्जियां उड़ाई जायेगी तो फिर जमीन पर आपके इस महत्वपूर्ण क़ानून को लागू कौन कराएगा ?

रिपोर्ट : कुमार कौशिक / आशीष कुमार