P M मोदी और अमित शाह का बिहार दौरा, पीएम पंचायती राज दिवस को लेकर मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी २४ अप्रैल को बिहार आ रहे हैं। चुनावी साल में पीएम मोदी का ये दूसरा बिहार दौरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस को लेकर मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ...

P M मोदी और अमित शाह का बिहार दौरा, पीएम पंचायती राज दिवस को लेकर मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे  हिस्सा
PM MODI - AMIT SHAH

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। वार पलटवार  के साथ-साथ पोस्टर वार भी जारी है। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। दरअसल विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी २४ अप्रैल को बिहार आ रहे हैं।  चुनावी साल में पीएम मोदी का ये दूसरा बिहार दौरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस को लेकर मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वो पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही साथ कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे।

अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं

वहीं बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में 30 मार्च को अमित शाह पटना में बीजेपी नेताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर मंथन करने वाले हैं। बिहार दौरे में वे एनडीए के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बिहार के भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार शाह ने इसी महीने बिहार आने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। हालांकि संभावना है कि वे 29 मार्च की देर शाम में ही पटना पहुंच जाएंगे।

पीएम फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर आए थे

गौरतलब हो कि इससे पहले पीएम फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर आए थे, इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की सौगात दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस दौरान पीएम के साथ कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।