TEJASHWI YADAV पहुंच गए अचानक SKMCH, तो मच गया हडकंप, खामियां देख दे दी चेतावनी
उप मुख्यमंत्री सह तेजस्वी यादव मिशन 60 के बाद अब स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की मुहीम में जोर सर से लग गए है...और इसी मुहीम के तहत उप मुख्यमंत्री ने SKMCH का औचक निरिक्षण किया... बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत गड़बड़ी है... राजधानी से लगायत तमाम जिलों में अस्पतालों की बिल्डिंग देखने लायक है ... वहीं करोणों के महल जैसे दिखने वाले अस्पतालों के अन्दर की स्थिति इतनी लचर है कि आप देख कर दहल जायेंगे... वहा इलाज के लिए आने वाले मरीजों को हर दिन सफ़र करना पड़ता है... ऐसे में आये दिन हंगामा भी खूब होता है...
सूबे में जबसे महागठबंधन की सरकार बनी है जनता को उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा... और ऐसा इस लिए... क्योंकि सरकार बनने से पहले चुनाव के वक्त हीं तेजस्वी यादव ने जनता से वायदा किया था... कि सूबे की हर मूलभूत समस्याओं को जड़ से समाप्त करूंगा... और जब से सरकार बनी है... तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी ली है... स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए औचक निरिक्षण करतेकरते रहते हैं...
उप मुख्यमंत्री ने बीती रात... श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल... (SKMCH) मुजफ्फरपुर का औचक निरीक्षण कर... चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति... रोस्टर, स्वास्थ्य उपकरणों, दवाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं के निष्पादन और क्रियान्वयन का जायजा लिया...
उप मुख्यमंत्री ने कहा... मिशन-60 के बाद हमारा निरंतर प्रयास... मिशन क्वॉलिटी के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक बेहतरी एवं गुणवत्ता लाने का है... मिशन-60 के बाद अब हम बाकी बची हुई समस्याओं... कमियों और जमीनी खामियों को नजदीक से देख और जान रहे है... ताकि इनका भी पूर्णरूपेण निराकरण कर सकें...वहीं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन्स का अनुपालन नहीं करने तथा अस्पताल व कार्य में लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी...
रिपोर्ट : कुमार कौशिक