बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मानदेय वृद्धि की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि बिहार में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका के सम्मान में सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी.......

बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मानदेय वृद्धि की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि बिहार में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका के सम्मान में सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।

सीएम नीतीश ने अपने संदेश में लिखा.....
सीएम ने बताया कि अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये तथा आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रुपये बढ़ाकर 4,500 रुपये करने हेतु विभाग को निदेशित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोगों ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये बड़े पैमाने पर काम किया है तथा इसके लिये समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से छह प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

मनोबल बढ़ेगा
इन सेवाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराने में आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके अहम योगदान को देखते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा तथा समेकित बाल विकास सेवाएं और बेहतर होंगी।

प्रदर्शन के बीच आया फैसला
आपको बता दें कि पटना के गर्दनीबाग में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने 8 सितंबर को प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इसके तहत सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सहायिका और सेविकाओं का जुटान प्रदर्शन स्थल पर हुआ है। आंगनबाड़ी सेविकाएं सरकार पर शोषणात्मक व्यवहार करने और उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगा रही थी। इनका कहना था कि इन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही है लेकिन अब इस बीच नीतीश सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि पिछले वर्ष भी राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की थी। पिछले वर्ष की गई बढ़ोतरी के संबंध में बताया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को उस समय उन्हें 5950 रुपए मिलता था जिसे बढ़ाकर सात हजार रुपए किया गया था।