पटना:स्पीड लिमिट ध्वस्त, सुरक्षा लापता , तेज़ रफ़्तार कार ने कई बाइकों को मारी टक्कर,मची अफरातफरी
राजधानी पटना की सड़कें मानो रेस ट्रैक बन चुकी हैं। सोमवार को राजधानी के अटल पथ पर तेज रफ़्तार का ऐसा तांडव देखने को मिला जिसने कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने अचानक कई बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए और दर्जनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो...............
राजधानी पटना की सड़कें मानो रेस ट्रैक बन चुकी हैं। सोमवार को राजधानी के अटल पथ पर तेज रफ़्तार का ऐसा तांडव देखने को मिला जिसने कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने अचानक कई बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए और दर्जनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं।
रफ़्तार से मात, फिर गुस्सा और तोड़फोड़
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को अटल पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अटल पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने अचानक कई बाइकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कई बाइकों को भारी नुकसान पहुंचा।टक्कर लगते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी और सड़क जाम करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया और यातायात को फिर से सुचारू कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
बता दें कि पाटलिपुत्र थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कार चालक को भी हिरासत में ले लिया है। हादसे में चालक को भी चोटें आईं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
दरोगा निरंजन कुमार सिंह ने बताया ...
पाटलिपुत्र थाने के दरोगा निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि हादसा अटल पथ पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने कई बाइकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं और बाइकों को भी नुकसान पहुंचा है। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार चालक को हिरासत में लिया है।
पटना में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। हादसा इतना अचानक था कि कई लोग बुरी तरह गिर पड़े। बता दें कि यह हादसा एक बार फिर पटना में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। सवाल यह है कि आखिर कब तक तेज रफ़्तार गाड़ियां शहर की सड़कों पर मौत का खेल खेलती रहेंगी? दरअसल अटल पथ, जो शहर का एक प्रमुख मार्ग है, पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से यहां स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक निगरानी सिस्टम लगाने की मांग कर रहे हैं।













