CM नीतीश विपक्षी गठबंधन पर बोले - "देखिए कितना खतरा हो गया है उनको"

CM नीतीश विपक्षी गठबंधन पर बोले - "देखिए कितना खतरा हो गया है उनको"

पटना डेस्क : बिहार में विपक्षी एकता की बैठक 23 जून को हुई थी. उसके बाद दूसरी बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरु में की गई. उस बैठक में विपक्षी एकता का नाम भी सामने आया. अब इंडिया के नाम से विपक्षी एकता को जाना जाएगा. इस मीटिंग के बाद बहुत कयासों का दौर शुरू हो गया था कि, सीएम नीतीश को इस पूरे प्रकरण में कुछ ज्यादा ही महत्व दिया जाएगा. लेकिन देखने से ऐसा कुछ नहीं लगा. 

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर विपक्षी गठबंधन पर बोला कि, "देखिए कितना खतरा हो गया है. उनको" अब आप सोच लीजिए जो हम लोग लगे हुए थे. इतना दिन से और फिर पटना में मीटिंग हुआ बेंगलुरु में मीटिंग हुई. सब बात हो गया. उसके बाद नाम तय हो गया नामांकन हो गया. अब यह तय कर लेना चाहिए कि, कौन कहां से लड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बोले जाने का क्या मायना निकाला जाए. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक