CM नीतीश ने अपने ही मंत्री आलोक मेहता की खोल पोल दी, CM नीतीश ने कहा ट्रांसफर-पोस्टिंग में बहुत गड़बड़ी थी

CM नीतीश ने अपने ही मंत्री आलोक मेहता की खोल पोल दी,  CM नीतीश ने कहा ट्रांसफर-पोस्टिंग में बहुत गड़बड़ी थी

पटना डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी तरीके का अराजकता बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं. चाहे वह उनके खुद के ही मंत्री क्यों ना हो. इसी तर्ज पर आज नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने अपने ही मंत्री आलोक मेहता जो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं. उनको उनकी पोल खोल कर रख दी. उन्होंने आपको बता दें कि, अभी जो ट्रांसफर पोस्टिंग को किया जा रहा था. उसमे बहुत गड़बड़ी उनको दिखा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि, उनको कई लोगों ने साथ आरजेडी के भी नेताओं ने भी ट्रांसफर पोस्टिंग में गड़बड़ी होने की बात कही थी. जिसकी जांच उन्होंने की तो वह यह गड़बड़ी सही पाया. 

आज मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि, हमलोगों ने हर विभाग को जून महीने में ट्रांसफर पोस्टिंग करने की छूट दे रखी है. लेकिन उसके लिए नियम है. तीन साल के कार्यकाल के बाद अधिकारियों का ट्रांसफर करना है. ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए पहले से प्रावधान तय है. वही जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसे रद्द कर दिया. अब नये सिरे से ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट तैयार होगी. 

मंगलवार की शाम एक नोटिफिकेशन जारी कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बड़े पैमाने पर हुए ट्रांसफर पोस्टिंग को रद्द कर दिया गया था. उनके विभाग ने 30 जून की रात ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग के पांच आदेश जारी किये थे. इनमें 517 पदाधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की गयी थी. 30 पदाधिकारियों को अपने मूल कैडर में वापस भेजा गया था. बाकी 487 अधिकारियों को बिहार के अलग अलग अंचलों में पोस्टिंग की गयी थी. इनमें सबसे ज्यादा 395 अंचलाधिकारी यानि सीओ की ट्रांसफर पोस्टिंग की गयी थी.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक