बेगूसराय में PM मोदी ने औंटा-सिमरिया 6 लेन ब्रिज का किया उद्घाटन, गमछा लहराकर लोगों का किया अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार को बड़ी सौगात दी। उन्होंने बेगूसराय में गंगा नदी पर बने 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी पुल पर घूमे और जनता का अभिवादन किया। उन्होंने अपने गले से गमछा निकालकर हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिनंदन स्वीकार.....

बेगूसराय में PM मोदी ने औंटा-सिमरिया 6 लेन ब्रिज का किया उद्घाटन, गमछा लहराकर लोगों का किया अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार को बड़ी सौगात दी। उन्होंने बेगूसराय में गंगा नदी पर बने 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी पुल पर घूमे और जनता का अभिवादन किया। उन्होंने अपने गले से गमछा निकालकर हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया।

गया में 13 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। ब्रिज के नीचे बने घाट पर प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे।PM को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी घाटों पर नजर आई। प्रधानमंत्री करीब 37 मिनट तक ब्रिज पर रुके।बेगूसराय आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया में 13,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत की। मगध यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने करीब 34 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद (RJD) पर तीखा हमला बोला और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

घुसपैठियों पर सख्त बयान
पीएम मोदी ने कहा, “हम घुसपैठियों को देश से निकालकर रहेंगे। इन्हें आपके हक पर डाका नहीं डालने देंगे। कांग्रेस और RJD हमेशा घुसपैठियों के साथ खड़े रहते हैं।प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और पुराने शासनकाल की अव्यवस्था का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,पहले जेल में बैठे लोग फाइलों पर साइन करते थे। हमारी सरकार ऐसा बिल लेकर आई है जिसके दायरे में प्रधानमंत्री भी आते हैं। गिरफ्तारी होते ही पद से हाथ धोना पड़ेगा।”

नीतीश कुमार के साथ साझा मंच
उन्होंने कहा कि लालटेन राज के दौर में बिहार अंधेरे में डूबा रहता था। शाम होते ही घर से बाहर निकलना मुश्किल था। न शिक्षा थी और न रोजगार। बिहार की कितनी पीढ़ियों को पलायन के लिए मजबूर किया।बता दें कि बेगूसराय में पुल उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक ही मंच पर दिखे। यह ब्रिज बिहार में गंगा पार आवाजाही को और तेज़ और सुगम बनाएगा

यह भी पढ़ें-  https://deswanews.com/Chirag-Paswan-targeted-Congress-RJD,-said--Tejashwi-is-compelled-to-roam-around-with-Rahul-Gandhi,-strongly-condemned-Lalu-Yadavs-statement