तेजस्वी यादव पर पलटवार के लिए आगे आए नीतीश कुमार के बेटे निशांत, बोले- नकल नहीं, विकास करते हैं मेरे पिता
बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बयानबाजी तेज होती जा रही है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उनकी सरकार को “नकलची सरकार” करार दे रहे हैं लेकिन इस बार पलटवार करने के लिए खुद नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार सामने आए। उन्होंने न सिर्फ तेजस्वी यादव को पुरानी बातें याद दिलाईं, बल्कि अपने पिता के कामों की लंबी सूची ...

बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बयानबाजी तेज होती जा रही है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उनकी सरकार को “नकलची सरकार” करार दे रहे हैं लेकिन इस बार पलटवार करने के लिए खुद नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार सामने आए। उन्होंने न सिर्फ तेजस्वी यादव को पुरानी बातें याद दिलाईं, बल्कि अपने पिता के कामों की लंबी सूची भी गिनाई।
मेरे पिता जी नकल नहीं, काम करते हैं
निशांत कुमार ने कहा –तेजस्वी जी कहते हैं कि ये नकलची सरकार है, लेकिन 2005 से अब तक जितने भी काम हुए हैं, क्या वे सब नकल हैं? मेरे पिता जी नकल नहीं, काम करते हैं।जनता ने भी बार-बार इसे महसूस किया है।इसलिए 2025 में भी जनता फिर से नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाएगी। तेजस्वी यादव को आरोप लगाने से पहले जमीन पर हुए कामों को देखना चाहिए। जब इतने सालों से सरकार ने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में काम किया है, तो इसे नकल कैसे कहा जा सकता है? निशांत ने साफ कहा कि बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार ने उनके लिए कितना काम किया है। विपक्ष सिर्फ आरोप लगाता है, लेकिन विकास के मामले में कोई ठोस विकल्प नहीं देता।
नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
वहीं प्रेस से बातचीत में निशांत कुमार ने अपने पिता के कामों को सिलसिलेवार गिनाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर बदलने के लिए कई बड़े कदम उठाए।बिजली के क्षेत्र में आज हर घर तक रोशनी पहुंची है।पेंशन की राशि बढ़ाई गई है, ताकि बुजुर्गों और विधवाओं को सम्मानजनक जीवन मिल सके।पचास लाख रोजगार देने का वादा किया गया है और इस दिशा में ठोस प्रयास भी किए जा रहे हैं।सड़क और पुलों का जाल बिछाकर विकास को गांव-गांव तक पहुंचाया गया है। निशांत ने कहा कि यह सब जनता देख रही है और यही वजह है कि नीतीश कुमार पर लोगों का भरोसा अब भी कायम है।
राहुल गांधी की यात्रा पर भी टिप्पणी
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा को लेकर निशांत ने कहा कि यह मामला निर्वाचन आयोग का है। लोकतंत्र में हर किसी को अधिकार है कि वह अपनी बात रखे, लेकिन अंतिम फैसला जनता करती है।बता दें कि बिहार की राजनीति में निशांत कुमार को अब तक ज्यादा सक्रिय नहीं देखा गया था लेकिन उनके इस बयान से साफ है कि वे अपने पिता की राजनीतिक विरासत का बचाव करने के लिए आगे आए हैं। आने वाले चुनावी साल में उनके इस तरह के बयान राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ भी दे सकते हैं।