बिहार चुनाव में पोस्टर वार तेज़, बीजेपी ने तेजस्वी को बताया 'क्रेडिट चोर', BJP बोली- बिहारवासी मस्त क्रेडिट चोर पस्त
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और पोस्टर वार तेज हो गया है।बीजेपी ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक पोस्टर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव को 'क्रेडिट चोर' कहा है। इस पोस्ट में लिखा है -इस पोस्ट में बीजेपी ने कहा है बिहार के लोग मस्त, क्रेडिट चोर तेजस्वी पस्त।पोस्टर में बीजेपी ने बिहार सरकार की ओर से किए गए बड़ी घोषणाओं को शामिल किया है। बीजेपी ने बताया है कि बिहार सरकार....

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और पोस्टर वार तेज हो गया है।बीजेपी ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक पोस्टर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव को 'क्रेडिट चोर' कहा है। इस पोस्ट में लिखा है -इस पोस्ट में बीजेपी ने कहा है बिहार के लोग मस्त, क्रेडिट चोर तेजस्वी पस्त।पोस्टर में बीजेपी ने बिहार सरकार की ओर से किए गए बड़ी घोषणाओं को शामिल किया है। बीजेपी ने बताया है कि बिहार सरकार ने एक करोड़ रोजगार, 1100 पेंशन, 125 यूनिट बिजली फ्री के साथ-साथ 35% महिला आरक्षण देने की बड़ी घोषणा की है। बिहार सरकार के इन तमाम बड़े फैसलों का क्रेडिट तेजस्वी यादव लेने की कोशिश कर रहे हैं।
मोतिहारी की चाय फीकी है...
गौरतलब हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा है कि 'मोदी जी और मोदी जी आदरणीय मोदी जी आपके झूठ और जंगलों से तंग आकर बिहार वासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है।'जो गाना तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर डाला है उसमें एक महिला मोतिहारी के लोगों से किए गए वादों को याद दिलाते हुए गाना गा रही है। गाने के बोल हैं 'मोतिहारी की चाय फीकी है वह मोदी जी चीनी मिल अपने लगवाए नहीं वह मोदी जी।बता दें कि बिहार में चुनावी घमासान अब नीतियों और वादों से ज्यादा सोशल मीडिया और प्रतीकात्मक राजनीति में बदलता दिख रहा है।बीजेपी जहां तेजस्वी पर आरोप लगा रही है कि वो सरकार की घोषणाओं का श्रेय ले रहे हैं, वहीं आरजेडी नेताओं ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार और पीएम मोदी को सीधे निशाने पर लिया है।