बिहार चुनाव में गरमी तेज! मैथिली ठाकुर करेंगी नामांकन, राघोपुर में होगी तेजस्वी-सतीश की टक्कर,सहनी आज कर सकते हैं नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों के बचे हुए उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। चुनावी माहौल पूरे जोश पर है और सभी बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेता आज अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर आज अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगी। तीन दिन पहले ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण....

बिहार चुनाव में गरमी तेज! मैथिली ठाकुर करेंगी नामांकन, राघोपुर में होगी तेजस्वी-सतीश की टक्कर,सहनी आज कर सकते हैं नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों के बचे हुए उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। चुनावी माहौल पूरे जोश पर है और सभी बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेता आज अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर आज अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगी। तीन दिन पहले ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। मैथिली की एंट्री से भाजपा ने मिथिलांचल क्षेत्र में बड़ा संदेश देने की कोशिश की है।

जदयू के चेतन आनंद नवीनगर से करेंगे नामांकन
इधर, जदयू उम्मीदवार चेतन आनंद आज नवीनगर सीट से नामांकन करेंगे। चेतन आनंद बिहार की राजनीति में युवा चेहरों में गिने जाते हैं और पार्टी ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है।सबसे हाईप्रोफाइल सीट राघोपुर में आज भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव नामांकन करेंगे। उनका मुकाबला सीधे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से होगा। यह सीट इस बार भी पूरे बिहार की सबसे चर्चित सीटों में शामिल है।

लालू के करीबी भोला यादव भी आज करेंगे नामांकन
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भोला यादव पार्टी के मजबूत संगठनकर्ता माने जाते हैं और इस बार भी उनके नाम पर पार्टी का पूरा भरोसा है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम आज कुटुंबा सीट से नामांकन करेंगे। वहीं, कदवा सीट से कांग्रेस के शकील अहमद खान नामांकन भरेंगे।भाजपा के कई मौजूदा मंत्री और विधायक भी आज नामांकन करेंगे। पार्टी की ओर से नामांकन में कई बड़े चेहरे शामिल होंगे —
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सर्बानंद सोनोवाल, सांसद अन्नपूर्णा देवी, रवि किशन और मनोज तिवारी।

मुकेश सहनी पर सबकी नजर
वहीं,  महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स को लेकर माथापच्ची जारी है। गठबंधन में आज सीट शेयरिंग पर सहमति बन सकती है। खबर है कि, नाराज चल रहे सहनी को एक राज्यसभा और 2 MLC सीट का ऑफर दिया गया है।खबर यह भी है कि सहनी को 15 सीटें मिल सकती हैं।सूत्रों की माने तो  सहनी आज दरभंगा का गौड़ा बौराम सीट से नामांकन करेंगे। मुकेश सहनी ने औराई विधानसभा से भोगेंद्र सहनी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि दरभंगा शहरी क्षेत्र से उमेश सहनी और गोपालपुर विधानसभा प्रेम शंकर यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे पहली लिस्ट में 48 कैंडिडेट्स ने नामों का ऐलान कर दिया।