खेसारी लाल यादव की एंट्री से बिहार चुनाव में नया रंग, छपरा सीट से लड़ेंगे चुनाव,कहा-राजनीति मेरे लिए....एक ज़िम्मेदारी... हर घर तक विकास पहुँचाने की

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब राजनीति के मैदान में उतर गए हैं। गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके साथ ही खेसारी ने यह भी साफ कर दिया कि वे छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।पहले से चर्चा थी कि उनकी पत्नी चंदा देवी राजद के टिकट पर मांझी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन अब खेसारी ने खुद इस पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे खुद छपरा....

खेसारी लाल यादव की एंट्री से बिहार चुनाव में नया रंग, छपरा सीट से लड़ेंगे चुनाव,कहा-राजनीति मेरे लिए....एक ज़िम्मेदारी... हर घर तक विकास पहुँचाने की

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब राजनीति के मैदान में उतर गए हैं। गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके साथ ही खेसारी ने यह भी साफ कर दिया कि वे छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।पहले से चर्चा थी कि उनकी पत्नी चंदा देवी राजद के टिकट पर मांझी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन अब खेसारी ने खुद इस पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे खुद छपरा से मैदान में उतरेंगे।

लालू यादव से मुलाकात के बाद मिली पार्टी की प्रतीक चिन्ह
खेसारी लाल यादव  ने खुद से सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि वो छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें लालू यादव उन्हें पार्टी का सिंबल देते नजर आ रहे हैं।पोस्ट में खेसारी ने लिखा “मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं। मैं जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज़ और युवाओं का जोश हूं। राजनीति मेरे लिए कुर्सी की दौड़ नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है — हर घर तक विकास पहुँचाने की.. हर दिल की आवाज़ बनने की।”

लालू-तेजस्वी की विचारधारा से जुड़ने की बात कही
अपने पोस्ट में खेसारी ने आगे लिखा “राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, लालू प्रसाद यादव का संघर्ष और बड़े भाई तेजस्वी यादव का युवा नेतृत्व ही अब मेरे रास्ते का दीपक हैं।”खेसारी ने यह भी कहा कि जनता का आशीर्वाद और भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है।गुरुवार की देर रात राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी को पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की।

भोजपुरी स्टार्स की बनेगी टक्कर
बता दें कि खेसारी लाल यादव के राजनीति में आने से बिहार चुनाव का समीकरण और दिलचस्प हो गया है।क्योंकि एक तरफ NDA के पास भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स — मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और पवन सिंह हैं,वहीं अब RJD के खेमे में खेसारी लाल यादव जुड़ गए हैं।इससे चुनावी मैदान में अब भोजपुरी स्टार्स की सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।