शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन; प्रेम कुमार निर्विरोध चुने जाएंगे स्पीकर!,अनंत सिंह समेत 7 विधायक आज लेंगे शपथ
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन कई अहम प्रक्रियाओं के साथ शुरू होगा। सोमवार को शपथ न ले पाने वाले 7 विधायकों को आज सदन में शपथ दिलाई जाएगी।इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में जदयू विधायक अनंत सिंह का नाम है, जो दुलारचंद हत्याकांड में जेल में बंद रहने की वजह से पहले दिन शपथ नहीं ले सके थे।विधानसभा सचिवालय ने बताया कि सभी अनुपस्थित....
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन कई अहम प्रक्रियाओं के साथ शुरू होगा। सोमवार को शपथ न ले पाने वाले 7 विधायकों को आज सदन में शपथ दिलाई जाएगी।इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में जदयू विधायक अनंत सिंह का नाम है, जो दुलारचंद हत्याकांड में जेल में बंद रहने की वजह से पहले दिन शपथ नहीं ले सके थे।विधानसभा सचिवालय ने बताया कि सभी अनुपस्थित विधायकों के लिए आज शपथ की विशेष व्यवस्था की गई है।पहले दिन जाले के भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा और लौरिया के विनय बिहारी भी तबीयत खराब होने के कारण उपस्थित नहीं रहे। दोनों आज शपथ ले सकते हैं।जदयू के अनंत सिंह के साथ मंत्री मदन सहनी समेत अन्य विधायकों को भी आज ही शपथ दिलाई जाएगी।
स्पीकर पद पर प्रेम कुमार की ताजपोशी तय
वहीं भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने सोमवार को स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया चूंकि किसी अन्य सदस्य ने नामांकन नहीं किया है, इसलिए उनका स्पीकर चुना जाना तय माना जा रहा है। अब बस आधिकारिक घोषणा बाकी है।नामांकन की औपचारिकताओं के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
आगे की कार्यवाही
पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। सदन का माहौल शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण रहा। सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे, जहाँ वे सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का विवरण देंगे।चौथे और पाँचवें दिन अभिभाषण पर चर्चा होगी। इसमें सत्ता और विपक्ष दोनों सक्रिय रूप से अपनी बातें रखेंगे।इसी दौरान अनुपूरक बजट भी पेश होगा, जिस पर व्यापक चर्चा की संभावना है।













