बिहार में नई सरकार पर तेज प्रताप यादव ने जताया भरोसा—पलायन और बेरोजगारी दूर करने की उम्मीद, CM नीतीश को दी बधाई

बिहार की राजनीति 20 नवंबर को एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी। पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान में नई नीतीश सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता समारोह में उपस्थित रहे।74 वर्षीय नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ लेकर.....

बिहार में नई सरकार पर तेज प्रताप यादव ने जताया भरोसा—पलायन और बेरोजगारी दूर करने की उम्मीद, CM नीतीश को दी बधाई

बिहार की राजनीति 20 नवंबर को एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी। पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान में नई नीतीश सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता समारोह में उपस्थित रहे।74 वर्षीय नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ लेकर नया इतिहास रच दिया। 

बधाइयों का सिलसिला जारी
बता दें कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद से पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से बधाइयों का सिलसिला जारी है। इसी बीच जनशक्ति जनता दल के चीफ एवं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी, साथ ही शपथ लेने वाले सभी नए मंत्रियों को भी शुभकामनाएं दी हैं। 

तेजप्रताप ने लिखा..
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार से पलायन, बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करने हेतु बेहतर काम किया जायेगा और बिहार को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।

https://x.com/TejYadav14/status/1991516587166429573?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1991516587166429573%7Ctwgr%5E9c93b72425f2c0dd9d2d0c2d9db5648aa91045d2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fstate%2Fbihar%2Fpatna%2Ftej-pratap-yadav-congratulated-cm-nitish-kumar

नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर
गौरतलब हो कि नीतीश कुमार पहली बार 2000 में मुख्यमंत्री बने, हालांकि उनकी सरकार मात्र 8 दिनों में गिर गई।वर्ष 2005 में वे फिर सत्ता में आए और 2014 तक लगातार मुख्यमंत्री रहे।2014 लोकसभा चुनाव में JDU के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया, लेकिन कुछ ही समय बाद वे दोबारा मुख्यमंत्री पद पर लौट आए। नई एनडीए सरकार की कैबिनेट में इस बार पुराने व नए दोनों तरह के चेहरों को शामिल किया गया है।सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा फिर से उप मुख्यमंत्री बने हैं। कैबिनेट में कुल तीन महिला मंत्रियों को स्थान मिला है लेशी सिंह, रमा निषाद और श्रेयसी सिंह।