बिहार विधानसभा चुनाव में निराशा के बाद प्रशांत किशोर प्रायश्चित उपवास पर, बोले—उद्देश्य जनता तक नहीं पहुँचा सके

बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने आत्ममंथन की राह पकड़ ली है। भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम में उन्होंने गुरुवार को एक दिवसीय प्रायश्चित उपवास और मौन व्रत की शुरुआत की। उनका यह मौन उपवास शुक्रवार को पूरा होगा, जिसके बाद वे मीडिया से बातचीत कर आगे की रणनीति साझा कर सकते हैं।जन सुराज पार्टी...

बिहार विधानसभा चुनाव में निराशा के बाद प्रशांत किशोर प्रायश्चित उपवास पर, बोले—उद्देश्य जनता तक नहीं पहुँचा सके

बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने आत्ममंथन की राह पकड़ ली है। भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम में उन्होंने गुरुवार को एक दिवसीय प्रायश्चित उपवास और मौन व्रत की शुरुआत की। उनका यह मौन उपवास शुक्रवार को पूरा होगा, जिसके बाद वे मीडिया से बातचीत कर आगे की रणनीति साझा कर सकते हैं।जन सुराज पार्टी बिहार की सभी सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी थी, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत सकी। तीन साल की व्यापक मेहनत और राज्यभर में किए गए पदयात्रा अभियानों के बाद भी यह परिणाम पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

गांधी आश्रम में मौन व्रत
बता दें कि चुनावी नतीजों के बाद, 20 नवंबर को प्रशांत किशोर भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और इसके बाद निर्धारित स्थान पर बैठकर मौन व्रत शुरू किया।जन सुराज पार्टी ने भी स्वीकार किया है कि वे जनता तक अपना उद्देश्य और संदेश स्पष्ट रूप से नहीं पहुँचा सके।चूंकि प्रशांत किशोर मौन व्रत पर थे, इसलिए मीडिया से बातचीत की जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने संभाली।

उपवास खत्म होने के बाद करेंगे महत्वपूर्ण घोषणा
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मौन उपवास पूरा होने पर प्रशांत किशोर मीडिया और समर्थकों से सीधे संवाद करेंगे। वहीं राजनीतिक हलकों में अनुमान लगाया जा रहा है कि वे पार्टी की रणनीति में बड़े बदलावों का संकेत दे सकते हैं या भविष्य की नई रूपरेखा पेश कर सकते हैं।