पटना में बड़ा हादसा: रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, एक महिला की मौत, 40 से अधिक घायल
पटना के बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को मोकामा के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री मधुबनी जिले के रहने वाले.....
पटना के बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को मोकामा के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। वे अयोध्या से सिमरिया धाम दर्शन के लिए जा रहे थे।दुर्घटना बरहपुर के पास हुई।
अनुभव की कमी बनी हादसे की वजह
हादसे में घायल एक महिला ने बताया कि बस चालक को लंबे समय से लगातार वाहन चलाने के कारण नींद आने लगी थी। उसने मालिक से कहा कि वह गाड़ी चलाए, लेकिन मालिक को बस चलाना आता नहीं था। इसके बावजूद उसने वाहन को अपने हाथ में ले लिया।गुरुवार दोपहर ढाई बजे अयोध्या से रवाना हुई बस बीच में कहीं नहीं रुकी, जिससे थकान और नींद चालक पर हावी हो गई। करीब आधे घंटे तक मालिक ने बस चलाई, फिर उसे भी नींद आने लगी और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
25 मीटर बैरिकेडिंग तोड़कर नीचे गिरी बस
तेज रफ्तार बस लगभग 25 मीटर तक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। लोहे की बैरिकेडिंग बस के इंजन में धंस गई। हादसे के बाद घायल करीब एक घंटे तक मौके पर तड़पते रहे, उसके बाद उन्हें पांच किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया गया।हादसे के बाद बस का चालक और मालिक, जो कि सुपौल निवासी बैद्यनाथ बताए जा रहे हैं, मौके से फरार हो गए।घायलों में 36 महिलाएं शामिल हैं। सभी यात्री मधुबनी के तीन अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं।













